जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का भी उद्घाटन किया जाएगा।
Santosh Kumar | February 20, 2024 | 07:47 AM IST
नई दिल्ली: पीएम मोदी आज यानी 20 फरवरी को कई नए शिक्षण संस्थानों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह समारोह जम्मू में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए 13,375 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
पीएम 3 नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया, और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरुपति, आईआईटी जम्मू और आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी की है। यह उद्घाटन शिक्षा और कौशल के क्षेत्र में विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
पीएम मोदी जम्मू, बोधगया और विशाखापत्तनम में तीन नए आईआईएम के साथ-साथ विभिन्न केंद्रों पर केंद्रीय विद्यालयों और 13 नए नवोदय विद्यालयों के लिए 20 नए भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही वह देश भर में 5 केंद्रीय विद्यालय परिसरों, 1 नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए 5 बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला भी रखेंगे।
इस दौरान केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर, देवप्रयाग (उत्तराखंड) और दूसरा अगरतला (त्रिपुरा) भी देश को समर्पित किए जाएंगे। नए संस्थानों के निर्माण के अलावा, मौजूदा परिसरों में छात्रावास, शैक्षणिक ब्लॉक, पुस्तकालय के संदर्भ में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया गया है।
जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का भी उद्घाटन किया जाएगा। यह अस्पताल 1660 करोड़ रुपये से अधिक की लागत और 227 एकड़ से अधिक क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। इसमे 720 बिस्तर, 125 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तर वाला आयुष ब्लॉक, फैकल्टी के लिए आवासीय आवास जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगा।