Saurabh Pandey | September 15, 2025 | 03:54 PM IST | 2 mins read
अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन केवल पावरग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
नई दिल्ली : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने 800 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in या careers.powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर 2025 है।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पसंद के केवल एक क्षेत्र/राज्य के लिए आवेदन करें। एक से अधिक आवेदन जमा करने वाले या एक से अधिक क्षेत्र/राज्य/ट्रेड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों पर विचार नहीं किया जाएगा और उनके आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे।
यदि कोई उम्मीदवार अयोग्य पाया जाता है/गलत जानकारी प्रदान करता है/दस्तावेज सही नहीं पाए जाते हैं, तो उसे नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान या नियुक्ति की अवधि के दौरान किसी भी चरण में अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन केवल पावरग्रिड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए। आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा। पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
Also read MPESB Group 1 Result 2025: एमपीईएसबी ग्रुप 1 कंबाइंड भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, डाउनलोड करें
पीजीआईसीएल भर्ती प्रक्रिया के जरिए पूरे देश में अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इस भर्ती में विभिन्न विभागों आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएट जिसमें इलेक्ट्रीशियन, सिविल, एक्जीक्यूटिव, असिस्टेंट, राजभाषा असिस्टेंट और अन्य शामिल हैं।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को पीजीसीआईएल तरफ से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2025 के दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन भी अभ्यर्थियों का नाम अंतिम लिस्ट में होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। अप्रेंटिसशिप की अवधि एक साल के लिए होगी।