Saurabh Pandey | August 20, 2024 | 07:28 PM IST | 2 mins read
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में उस पद के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करना शामिल है। इसके बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
नई दिल्ली : पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) ने देश भर में पीजीसीआईएल की विभिन्न इकाइयों में अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 20 अगस्त से शुरू कर दी है। पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक उम्मीदवार वेबसाइट powergrid.in पर जाकर 8 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2024 का लक्ष्य देश भर के क्षेत्रों/प्रतिष्ठानों में विभिन्न ट्रेडों के लिए 1031 अप्रेंटिस पदों को भरना है। इसके लिए उम्मीदवारों का चयन एक साल के किया जाएगा।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार होनी चाहिए। हालांकि, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
पीजीसीआईएल ग्रेजुएट अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता बी.ई./बी.टेक. डिग्री होना चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्ड में डिप्लोमा होना चाहिए। ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित फील्ड में आईटीआई होना चाहिए।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती 2024 की चयन प्रक्रिया में उस पद के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार करना शामिल है। इसके बाद, उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 13,500 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 रुपये और ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 17,500 रुपये मिलेंगे।