Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, 23 अगस्त से करें आवेदन

जूनियर कोर्ट अटेंडेट भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 46,210 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) भर्ती के माध्यम से कुल 80 रिक्तियां भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) भर्ती के माध्यम से कुल 80 रिक्तियां भरी जाएंगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 20, 2024 | 11:13 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (Supreme Court of India) की ओर से जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नोइंग) के 80 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in पर 23 अगस्त से शुरू की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट जेसीए भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 12 सितंबर 2024 तय की गई है। जूनियर कोर्ट अटेंडेंट भर्ती अभियान के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट, प्रैक्टिकल ट्रेड स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

Background wave

Junior Court Attendant Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

आवेदन से पहले कैंडिडेट शैक्षणिक मानदंड की जांच कर लें:

  • उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास हो।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कुकिंग या कलिनरी आर्ट (पाककला) में न्यूनतम एक वर्षीय पूर्णकालिक डिप्लोमा हो।
  • भूतपूर्व सैनिक जिनके पास कुकिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा नहीं है, वे भी आवेदन के लिए पात्र होंगे। उनके पास सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कुकिंग/केटरिंग क्षेत्र में ट्रेड/योग्यता प्रमाणपत्र हो।
  • उम्मीदवार के पास किसी प्रतिष्ठित होटल/ रेस्तरां/ सरकारी विभाग/ उपक्रम आदि में खाना पकाने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Also readBihar Jobs News: बिहार सरकार ने 12 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य किया निर्धारित - सीएम नीतीश कुमार

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 से की जाएगी। रिजर्व श्रेणी के आवेदकों को सामान्य आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के उन कर्मचारियों के लिए कोई आयु सीमा नहीं होगी, जिन्होंने रजिस्ट्री में 3 वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर ली है।

सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ ईएसएम/ एफएफ के आश्रित/ विधवा/ तलाकशुदा महिलाएं/ न्यायिक रूप से अलग हुई महिलाएं (पुनर्विवाहित नहीं) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना देख सकते हैं।

Supreme Court Cooking Knowing Recruitment 2024: आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एससी जेसीए आवेदन फॉर्म 2024 भर सकेंगे:

  • एससीआई की ऑफिशियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, नोटिस सेक्शन के तहत ‘रिक्रूटमेंट’ टैब पर क्लिक करें।
  • ‘जूनियर कोर्ट अटेंडेंट (कुकिंग नॉलेज) - 2024’ लिंक खोजें और ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण करें।
  • जनरेट क्रेडेंशियल की सहायता से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications