पटना हाई कोर्ट ग्रुप-बी भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | June 4, 2024 | 01:44 PM IST
नई दिल्ली: पटना हाईकोर्ट में ग्रुप-बी के तहत ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर कम प्रूफ रीडर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।
पटना हाई कोर्ट ग्रुप बी भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मई से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर के कुल 60 पद और ट्रांसलेटर कम प्रूफरीडर के कुल 20 पद भरे जाएंगे।
आवेदन करने वाले सामान्य/ बीसी/ ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 1,100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/ एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों से 550 रुपये शुल्क लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा।
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:
सामान्य/ ईडब्ल्यूएस पुरुष कैंडिडेट के लिए 37 साल और अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतय आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बीसी/ ईबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 40 साल, एससी/ एसटी के लिए 42 साल और सभी श्रेणी के दिव्यांग कैटेगरी के लिए आयु सीमा 47 वर्ष है।
इन पदों के लिए शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 2 जुलाई तय की गई है। ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार के पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर शहरों में किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
पटना हाईकोर्ट ग्रुप-बी भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।
पटना एचसी ग्रुप बी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: