Patna HC Recruitment 2024: पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर के 80 पदों पर निकली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन

पटना हाई कोर्ट ग्रुप-बी भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

पटना एचसी ट्रांसलेटर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 2 जुलाई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)पटना एचसी ट्रांसलेटर भर्ती 2024 आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 2 जुलाई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 4, 2024 | 01:44 PM IST

नई दिल्ली: पटना हाईकोर्ट में ग्रुप-बी के तहत ट्रांसलेटर और ट्रांसलेटर कम प्रूफ रीडर के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है।

पटना हाई कोर्ट ग्रुप बी भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 मई से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती अभियान के तहत पटना हाई कोर्ट में ट्रांसलेटर के कुल 60 पद और ट्रांसलेटर कम प्रूफरीडर के कुल 20 पद भरे जाएंगे।

Background wave

आवेदन करने वाले सामान्य/ बीसी/ ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 1,100 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/ एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों से 550 रुपये शुल्क लिया जाएगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किया जाएगा।

Patna High Court Group-B Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक की डिग्री हो।
  • उम्मीदवारों को हिंदी भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में 6 महीने का डिप्लोमा होना चाहिए।
  • लॉ डिग्री वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • उर्दू/ मैथिली/ संथाली भाषा का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवारों को भी वरीयता दी जाएगी।

Also readGujarat HC Recruitment 2024: गुजरात हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 1318 पदों पर निकली भर्ती

सामान्य/ ईडब्ल्यूएस पुरुष कैंडिडेट के लिए 37 साल और अनारक्षित/ ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवार के लिए अधिकतय आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बीसी/ ईबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 40 साल, एससी/ एसटी के लिए 42 साल और सभी श्रेणी के दिव्यांग कैटेगरी के लिए आयु सीमा 47 वर्ष है।

इन पदों के लिए शुल्क भुगतान की आखिरी तिथि 2 जुलाई तय की गई है। ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार के पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर शहरों में किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

पटना हाईकोर्ट ग्रुप-बी भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। पटना हाई कोर्ट ट्रांसलेटर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं।

Patna HC Translator and Translator-cum-proof-reader Vacancy 2024: आवेदन करें?

पटना एचसी ग्रुप बी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं।
  • फॉर्म भरने के लिए ‘ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘रजिस्टर्ड’ पर क्लिक करें और पंजीकरण करें।
  • अब, आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications