आउटसोर्सिंग के आधार पर महिला - पुरुष डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर के पद पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | June 4, 2024 | 11:37 AM IST
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट एवं नर्सिंग स्टॉफ पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 4 जून से शूरू की गई है। कैंडिडेट ईमेल आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बीएसईबी मेडिकल भर्ती 2024 के तहत इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ईमेल आईडी facultybseb@gmail.com के माध्यम से अपना बायोडाटा (सीवी) बीएसईबी को भेजना होगा। ईमेल के माध्यम से कैंडिडेट के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 11 जून 2024 तय की गई है।
अधिसूचना के अनुसार, “समिति द्वारा अपने पदाधिकारियों, कर्मियों एवं पटना शहर के चार स्थानों पर छात्रावास में आवासीय विद्यार्थियों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सा हेतु आउटसोर्सिंग के आधार पर महिला - पुरुष डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्सिंग स्टॉफ के पद पर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का चयन किया जाएगा।”
इस भर्ती अभियान के तहत उम्मीदवारों को फुल टाइम (पूर्णकालिक) व पार्ट टाइम (अंशकालिक) कार्य करने का विकल्प दिया गया है। कैंडिडेट वॉक-इन-इंटरव्यू के दौरान भी फुल टाइम या पार्ट टाइम के विकल्प का चयन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसईबी के ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर अधिसूचना देख सकते हैं।
डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट एवं नर्सिंग स्टॉफ भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन 11 जून 2024 को किया जाएगा। उम्मीदवारों को दोपहर 11 बजे “सिन्हा लाईब्रेरी रोड, मुख्य भवन, छज्जुबाग, पटना” पते पर पहुंचना होगा। साक्षात्कार में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को यात्रा व्यय नहीं दिया जाएगा।
अधिसूचना में कहा गया कि, आउटसोर्सिंग के आधार पर अभ्यर्थियों की सेवा प्रथम बार दो वर्ष के लिए ली जाएगी। इसके बाद, कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर प्रत्येक वर्ष सेवा की अवधि बढ़ाई जा सकती है। वहीं, प्रत्येक वर्ष मानदेय में 5% से 10% तक बढ़ोतरी की जाएगी।
नीचे दी गई सारणी में कैंडिडेट बीएसईबी डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट एवं नर्सिंग स्टॉफ भर्ती के लिए पात्रता देख सकते हैं:
पद | योग्यता | कार्य अवधि | मानदेय |
---|---|---|---|
चिकित्सक (पुरुष) | एमबीबीएस | 1) प्रत्येक सप्ताह समिति कार्यालय हेतु दो दिन 2-2 घंटे 2) दो बालक छात्रावास में प्रत्येक सप्ताह में एक-एक दिन 2-2 घंटे | प्रति कार्य दिवस 5000 रुपये या 2000 रुपये प्रति घंटा |
चिकित्सक (महिला) | एमबीबीएस | 1) प्रत्येक सप्ताह समिति कार्यालय हेतु दो दिन 2-2 घंटे 2) दो बालिका छात्रावास में प्रत्येक सप्ताह में एक-एक दिन 2-2 घंटे | प्रति कार्य दिवस 5000 रुपये या 2000 रुपये प्रति घंटा |
फिजियोथेरेपिस्ट | फिजियोथेरेपी में मास्टर डिग्री (MPT) | फुल टाइम | 90,000 रुपये प्रति माह |
पार्ट टाइम | 4,000 रुपये प्रति दिन या 1,000 रुपये प्रति घंटा | ||
नर्स (पुरुष) | जीएनएम (अधिक योग्य कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी) | फुल टाइम | 60,000 रुपये प्रति माह |
पार्ट टाइम | 3,000 रुपये प्रति दिन या 800 रुपये प्रति घंटा | ||
नर्स (महिला) | जीएनएम (अधिक योग्य कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी) | फुल टाइम | 60,000 रुपये प्रति माह |
पार्ट टाइम | 3,000 रुपये प्रति दिन या 800 रुपये प्रति घंटा |