Abhay Pratap Singh | May 31, 2024 | 03:41 PM IST | 2 mins read
बीएसएफ एसआई, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है।
नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से ग्रुप बी और ग्रुप सी के तहत सब-इंस्पेक्टर (एसआई), हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। बीएसएफ ग्रुप बी, सी भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया कल यानी 1 जून से शुरू की जाएगी।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बीएसएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई है। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 21,700 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
ग्रुप बी के तहत आवेदन करने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये और ग्रुप सी के तहत फॉर्म भरने वाले सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। इसके अलावा, एससी/ एसटी/ ईएसएम कैटेगरी के आवेदकों को एप्लीकेशन फीस में छूट दी गई है।
बीएसएफ भर्ती के लिए पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है:
सब-इंस्पेक्टर (मास्टर) और सब-इस्पेक्टर (इंजन ड्राइव) पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, हेड कांस्टेबल (मास्टर), हेड कांस्टेबल (कार्यशाला), हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) और कांस्टेबल (चालक दल) पद पर आवेदन के लिए कैंडिडेट की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल में कुल 162 रिक्त पद भरे जाएंगे। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी एवं पीएसटी, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर कैंडिडेट बीएसएफ ग्रुप बी, ग्रुप सी भर्ती 2024 के तहत ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: