Bihar BEd CET Registration 2024: बिहार बीएड सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, परीक्षा कार्यक्रम जानें

बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार बीएड सीईटी 2024 एडमिट कार्ड 17 जून को जारी किया जाएगा।

बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | June 4, 2024 | 10:36 AM IST

नई दिल्ली: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से आज यानी 4 जून को बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ ही बिहार बीएड सीईटी 2024 आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो भी आज बंद की जाएगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाकर बीएड सीईटी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा 25 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बिहार बीएड सीईटी 2024 एडमिट कार्ड 17 जून को जारी किया जाएगा।

Bihar BEd CET 2024 Application Fee: आवेदन शुल्क

बिहार बीएड सीईटी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। कैटेगरी के अनुसार कैंडिडेट नीचे रजिस्ट्रेशन शुल्क देख सकते हैं:

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बिहार बीएड सीईटी 2024 आवेदन शुल्क 1,000 रुपये देना होगा।
  • दिव्यांग/ महिला/ आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है।
  • अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) के उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा।

Also readBihar ITICAT 2024 Admit Card: बिहार आईटीआईकैट एडमिट कार्ड bceceboard.bihar.gov.in पर जारी, डाउनलोड प्रक्रिया

Bihar BEd CET 2024 Eligibility Criteria: पात्रता

बिहार बीएड सीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट को शैक्षणिक योग्यता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी या वाणिज्य में स्नातक की डिग्री या मास्टर डिग्री में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा, 55% अंकों के साथ विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक पूरा करने वाले कैंडिडेट बिहार बीएड सीईटी 2024 के लिए पात्र होंगे।

Bihar BEd CET 2024 Exam Pattern: परीक्षा पैटर्न

बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट नीचे परीक्षा पैटर्न देख सकते हैं:

  • बिहार बीएड सीईटी 2024 ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा की अवधि दो घंटे तय की गई है।
  • बिहार बीएड सीईटी पेपर में कुल 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • गलत उत्तरों के लिए नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा।
  • बिहार बीएड सीईटी 2024 परीक्षा कुल 120 अंकों के लिए आयोजित होगी।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications