जीएचसी भर्ती आवेदन फॉर्म 2024 भरने वाले उम्मीदवार 17 जून से 19 जून तक एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | May 24, 2024 | 05:22 PM IST
नई दिल्ली: गुजरात हाई कोर्ट (GHC) में स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर और डिप्टी सेक्शन ऑफिसर सहित कुल 1,318 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट जीएचसी की आधिकारिक वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गुजरात हाई कोर्ट भर्ती 2024 के तहत आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 जून तय की गई है। जीएचसी आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार 17 जून से 19 तक एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं। गुजरात एचसी भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 22 मई से शुरू की गई है।
जीएचसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। पद के अनुसार कैंडिडेट की आयु अलग-अलग मांगी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के तहत इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 54 पद, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के 122 पद, कंप्युटर ऑपरेटर के 148, कोर्ट अटेंडेंट के 208, कोर्ट मैनेजर के 21 और ड्राइवर के 34 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, गुजराती स्टेनो ग्रेड-2 के 214 पद, गुजराती स्टेनो ग्रेड-3 के 307 और प्रॉसेस सर्वर या बेलिफ के 210 पद भरे जाएंगे।
गुजरात एचसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। पद के अनुसार सामान्य वर्ग के आवेदकों को 2500, 1500 और 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, रिजर्व कैटेगरी जैसे जनरल-ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी-एनसीएल/ एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ एक्स-सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को पद के अनुसार 1250, 750 और 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
गुजरात हाई कोर्ट भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों से पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। पात्रता मानदंड, आवेदन की अंतिम तिथि, चयन प्रक्रिया, वेतन सहित अन्य संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
नीचे दिए गए चरणों का पालन कर उम्मीदवार आसानी से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: