Abhay Pratap Singh | May 22, 2024 | 03:34 PM IST | 2 mins read
इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जून तय की गई है।
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु में म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 मई से शुरू कर दी गई है। आईएएएफ अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 के लिए अविवाहित महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आईएएफ अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून तय की गई है।
आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। नोटिस में कहा गया कि, अग्निवीरवायु म्यूजिशियन रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो।
अग्निवीरवायु संगीतकार भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती टेस्ट का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक कानपुर और बेंगलुरु में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं।
आईएएफ अग्निवीर वायु संगीतकार भर्ती 2024 के लिए आवेदन से पहले कैंडिडेट शैक्षणिक योग्यता पढ़ लें:
अग्निवीरवायु म्यूजिशियन भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं: