IAF Agniveer Recruitment 2024: आईएएफ अग्निवीरवायु म्यूजिशियन पदों पर आज से करें आवेदन, शुल्क 100 रुपये

Abhay Pratap Singh | May 22, 2024 | 03:34 PM IST | 2 mins read

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जून तय की गई है।

आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती टेस्ट 2024 कानपुर और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक 'IAF - एक्स')
आईएएफ अग्निवीर वायु भर्ती टेस्ट 2024 कानपुर और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। (स्त्रोत- आधिकारिक 'IAF - एक्स')

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना की ओर से अग्निवीरवायु में म्यूजिशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 मई से शुरू कर दी गई है। आईएएएफ अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 के लिए अविवाहित महिला और पुरुष दोनों कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती 2024 के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आईएएफ अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून तय की गई है।

आवेदन के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष और अधिकतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। नोटिस में कहा गया कि, अग्निवीरवायु म्यूजिशियन रिक्रूटमेंट 2024 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ हो।

अग्निवीरवायु संगीतकार भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। भर्ती टेस्ट का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक कानपुर और बेंगलुरु में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं।

Also readIAF Agniveer Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर म्यूजिशियन रैली भर्ती के लिए आवेदन 22 मई से शुरू

IAF Agniveer Vayu Musician Vacancy 2024: शैक्षणिक योग्यता

आईएएफ अग्निवीर वायु संगीतकार भर्ती 2024 के लिए आवेदन से पहले कैंडिडेट शैक्षणिक योग्यता पढ़ लें:

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को वाद्य यंत्र का ज्ञान होना चाहिए।
  • कैंडिडेट को फ्लूटयनी, बांसुरी, पिकोलो, ओबो, शहनाई की समझ होनी चाहिए।
  • आवेदक पिच, टेम्पो, गायन में सटीकता के साथ संगीत में कुशल होना चाहिए।

Indian Airforce Agniveer Musician Recruitment 2024: आवेदन करें

अग्निवीरवायु म्यूजिशियन भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर उपलब्ध अग्निवीरवायु भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट मांगी गई जानकारी दर्ज करें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • इसके बाद ऑनलाइन माध्यम में 100 रुपये फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म भरकर सबमिट करें और पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications