एचपीएससी भर्ती 2024 के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्लेसमेंट ऑफिसर, ट्रेनिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।
Abhay Pratap Singh | May 22, 2024 | 02:46 PM IST
नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने आज यानी 22 मई से असिस्टेंट डायरेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एचपीएससी भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जून तय की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 98 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। एचपीएससी भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, प्लेसमेंट ऑफिसर, ट्रेनिंग ऑफिसर सहित अन्य पद भरे जाएंगे। वहीं, इसमें से कई पद रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए है।
हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य कई पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी।
आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कैंडिडेट के पास पीएचडी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, न्यूनतम 55% अंकों में पीजी व नेट एग्जाम पास किया हो। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
एचपीएससी भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:
सीईटी परीक्षा बीबीए (मीडिया प्रबंधन) , बीबीए (सूचना प्रौद्योगिकी), बीए (मास कम्युनिकेशन), बीएससी (अर्थशास्त्र) और बीबीए (डुअल डिग्री) सहित अन्य कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Abhay Pratap Singh