Saurabh Pandey | September 3, 2025 | 08:43 AM IST | 1 min read
पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती अधिसूचना जारी होने की तिथि तक उम्मीदवारों ने निर्धारित योग्यता उत्तीर्ण कर ली हो। क्वालीफाइंग परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार और जिन उम्मीदवारों का क्वालीफाइंग परीक्षा परिणाम प्रतीक्षित है, वे पात्र नहीं हैं।
नई दिल्ली : रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) ने पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के विभिन्न डिवीजनों में 2,865 अपरेंटिस पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2025 है।
पश्चिम मध्य रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 20 अगस्त, 2025 तक कम से कम 15 वर्ष और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट लागू होगी।
उम्मीदवारों को 10+2 प्रणाली के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा कम से कम 50% कुल अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी। इसके अतिरिक्त, आवेदकों के पास राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड प्रमाणपत्र (एनटीसी) होना चाहिए।
सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 141 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन (PwBD), महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 41 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाना चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष (10+2 परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत) में प्राप्त औसत अंकों और सभी पात्र उम्मीदवारों के आईटीआई/ट्रेड अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।