Abhay Pratap Singh | May 3, 2024 | 07:41 AM IST | 2 mins read
पटना एचसी पीएलवी आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए पते पर उम्मीदवारों को भेजना होगा।
नई दिल्ली: पटना हाई कोर्ट में पैरा लीगल वॉलंटियर (पीएलवी) के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत पटना हाईकोर्ट में पीएलवी के कुल 350 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पटना एचसी पीएलवी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया सबसे पहले 23 मार्च से शुरू की गई थी। वहीं, अब दोबारा 1 मई 2024 से शुरू की गई है।
पटना हाईकोर्ट भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले कैंडिडेट को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। वहीं, आवेदन फॉर्म करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार (इंटरव्यू) के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 10 मई 2024 को होगा। चयनित उम्मीदवारों को पीएलवी के कार्य का कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। हालाँकि, चयनित उम्मीदवारों को 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा।
नोटिस में कहा गया कि सेवानिवृत्त शिक्षक, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, एमएसडब्ल्यू छात्र एवं शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, गैर राजनीतिक व्यक्ति, गैर सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सहायता समूह, जीविका और मैत्री समूह आदि आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा पूर्व में चयनित पारा विधिक स्वयं सेवक (अधिवक्ता छोड़कर) भी दोबारा आवेदन कर सकते हैं। ये रिक्त पद जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना, पटना सिटी, दानापुर , बाढ़, मसौढ़ी और पालीगंज के लिए भरे जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
निम्न लिखित चरणों का पालन कर आसानी से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं: