Pahalgam Terror Attack: छात्र संगठन की कश्मीरी छात्रों से अपील, सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट करने से बचें

संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर कहूहामी ने छात्रों से अपील की है कि जरूरी न हो तो बाहर न निकलें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

संघ ने एक बयान में कहा कि निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या मानवता का अपमान है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
संघ ने एक बयान में कहा कि निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या मानवता का अपमान है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Press Trust of India | April 23, 2025 | 10:42 PM IST

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने बुधवार (23 अप्रैल) को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और विभिन्न राज्यों में पढ़ रहे कश्मीरी छात्रों के लिए एक परामर्श जारी कर उन्हें राजनीतिक चर्चाओं में शामिल होने या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संवेदनशील सामग्री पोस्ट करने से बचने को कहा, क्योंकि ऐसी चीजें भड़काऊ प्रतिक्रियाएं पैदा कर सकती हैं या उन्हें नुकसान पहुंचा सकती हैं।

संघ ने एक बयान में कहा कि निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या मानवता का अपमान है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर जमाल ने कहा, "कोई भी कारण, कोई भी विचारधारा ऐसी बर्बरता को उचित नहीं ठहरा सकती।"

Pahalgam Terror Attack: छात्र भड़काऊ पोस्ट से दूर रहें

जमाल ने आगे कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए और हमें एकजुट होकर इसका सामना करना चाहिए। इस दुखद घटना ने हम सभी को झकझोर दिया है और हम इस दर्दनाक क्षति से दुखी भी हैं।

संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर कहूहामी ने छात्रों से अपील की है कि जरूरी न हो तो बाहर न निकलें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कश्मीरी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे शांति बनाए रखें और भड़काऊ पोस्ट से दूर रहें।

Also readशिक्षा मंत्रालय ने एफटीआईआई पुणे, सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान को दिया यूनिवर्सिटी का दर्जा

Pahalgam Attack: हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए

कहूहामी ने कहा, "मौजूदा स्थिति अस्थिर है और यह और खराब हो सकती है, जिससे आपकी सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है।" एसोसिएशन ने संकट में फंसे कश्मीरी छात्रों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

एसोसिएशन द्वारा दिए गए नंबरों में 9149676014, 7006922829, 8825005327, 9906299199, 9602689622, 6006169477, 8082602445, 9149500623, 6006333584, 7028642004 शामिल हैं।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमर जमाल ने कहा कि एसोसिएशन ने कश्मीरी छात्रों को आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्रदान करने और स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए एक समर्पित प्रतिक्रिया टीम गठित की है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications