अधिसूचना ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में विभिन्न सत्रों के लिए नामांकन के दौरान आवेदन शुल्क की वापसी से संबंधित है।
Santosh Kumar | March 28, 2025 | 03:42 PM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज यानी 28 मार्च को ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) आवेदन शुल्क वापसी को लेकर स्कूल-कॉलेज के प्राचार्यों के लिए निर्देश जारी किए हैं। बीएसईबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन ओएफएसएस बिहार की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.net पर चेक करने के लिए उपलब्ध है। बोर्ड ने इसमें स्कूल-कॉलेजों के प्राचार्यों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
अधिसूचना ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में विभिन्न सत्रों के लिए नामांकन के दौरान आवेदन शुल्क की वापसी से संबंधित है। बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार नामांकन के दौरान छात्रों से ₹200 आवेदन शुल्क लिया गया था।
अब यह फीस संबंधित स्कूल या कॉलेज को वापस की जाएगी। इसके लिए स्कूल और कॉलेजों को ओएफएसएस पोर्टल पर अपने बैंक खाते की जानकारी ऑनलाइन अपडेट करनी होगी। यह प्रक्रिया 28 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक पूरी करनी होगी।
प्रिंसिपल को यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक की जानकारी सही हो। अगर कोई गलती होती है तो इसकी जिम्मेदारी उस स्कूल या कॉलेज की होगी। कोई परेशानी आती है तो वे बोर्ड के संबंधित कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
बैंक अकाउंट अपडेट करवाने के लिए स्कूल या कॉलेज को कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी। इसमें बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और ब्रांच का नाम शामिल है। इसके अलावा सही आईएफएससी कोड भी दर्ज करना जरूरी है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने जारी अधिसूचना के माध्यम से ओएफएसएस पोर्टल पर बैंक खाता अपडेट करने की प्रक्रिया साझा की है-
सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्राचार्यों को ओएफएसएस पोर्टल पर अपने बैंक खाते का विवरण उपलब्ध कराना अनिवार्य है, अन्यथा उन्हें आवेदन और प्रॉस्पेक्टस शुल्क की राशि प्राप्त नहीं होगी और इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
प्रिंसिपल या उनके प्रतिनिधि को बैंक विवरण सही-सही भरना होगा। किसी भी गलती की स्थिति में राशि दूसरे खाते में जा सकती है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसके लिए जिम्मेदार नहीं होगी।