बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricbiharboard.com के जरिए इसे चेक कर सकेंगे।
Santosh Kumar | March 28, 2025 | 01:32 PM IST
नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) किसी भी समय बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 की घोषणा करेंगे। इस बीच, 'बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कब आएगा' इंटरनेट पर टॉप ट्रेंड बना हुआ है। बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 जारी करने से पहले रिजल्ट की तारीख की भी घोषणा कर सकता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricbiharboard.com के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बीएसईबी ने कक्षा 10 की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 ऑनलाइन चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक पोर्टल पर रोल कोड, रोल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। इसे सबमिट करने के बाद ही बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
बीएसईबी के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा, "हमारा लक्ष्य 31 मार्च तक मैट्रिक के नतीजे घोषित करना है और हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि 31 मार्च तक बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित हो जाएंगे।"
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में एक या दो विषयों में कम से कम 30 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने में विफल रहने वाले छात्र बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकेंगे। थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य है।
पिछले साल बिहार बोर्ड की परीक्षा में 82.91% छात्र पास हुए थे। 2024 में बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया गया था। वेबसाइट के अलावा छात्र SMS के जरिए भी बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 चेक कर सकेंगे-