Abhay Pratap Singh | April 14, 2024 | 04:11 PM IST | 2 mins read
एनपीसीआईएल कार्यकारी प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला आवेदकों को फीस में छूट दी गई है।
नई दिल्ली: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। एनपीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है।
सामान्य व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के कैंडिडेट के लिए अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष तय की गई है। वहीं, ओबीसी-एनसीएल/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा 1984 के दंगों में मारे गए व्यक्तियों के आश्रितों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
आवेदन के लिए अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके अलावा महिला कैंडिडेट, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, भूतपूर्व सैनिक, डीओडीपीकेआईए और एनपीसीआईएल कर्मचारियों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। एनपीसीआईएल ने उम्मीदवारों के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2024 से शुरू कर दी है।
एआईसीटीई/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ डीम्ड विश्वविद्यालय या संस्थान से 6 इंजीनियरिंग विषयों में से किसी एक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ बीई/ बीटेक/ बीएससी (इंजीनियरिंग)/ 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आवेदकों के पास संबंधित विषय में गेट 2022/ 2023/ 2024 स्कोर कार्ड हो।
एनपीसीआईएल में कुल 400 रिक्त पदों में से मैकेनिकल के 150 पद, केमिकल के 73 पद, इलेक्ट्रीकल के 69 पद व इलेक्ट्रॉनिक्स के 29 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा इंस्ट्रु मेंटेशन के कुल 19 पदों और सिविल के कुल 60 पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
इन पदों पर GATE 2022/ 2023/ 2024 स्कोर के माध्यम से अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को वैज्ञानिक अधिकारी ग्रेड-सी के तहत 56,100 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर अंतिम तिथि तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं: