GAT-B, BET City Intimation Slip 2024: जीएटी-बी और बीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, 20 अप्रैल को परीक्षा

Abhay Pratap Singh | April 14, 2024 | 02:46 PM IST | 1 min read

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जीएटी-बी और बीईटी 2024 एग्जाम में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट के लिए हाल टिकट जल्द जारी किया जाएगा।

जीएटी-बी, बीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
जीएटी-बी, बीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप 2024 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट - बायोटेक्नोलॉजी (जीएटी-बी) और बायोटेक्नोलॉजी एलिजिबिलिटी टेस्ट (बीईटी) 2024 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। पंजीकृत छात्र ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/DBT पर जाकर जीएटी-बी शहर सूचना पर्ची देख सकते हैं।

उम्मीदवारों को जीएटी-बी सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए लॉगिन विवरण जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। एनटीए द्वारा जीएटी-बी और बीईटी परीक्षा 20 अप्रैल 2024 को आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी GAT-B और BET 2024 एडमिट कार्ड जल्द जारी करेगा।

जीएटी-बी, बीईटी 2024 सिटी स्लिप में आवेदक का नाम, जन्मतिथि, परीक्षा तिथि व परीक्षा केंद्र के शहर का नाम दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी सूचना में बताया कि सिटी इंटिमेशन स्लिप परीक्षा देने वाले छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं है।

Also readMHT CET Admit Card 2024: एमएचटी सीईटी एडमिट कार्ड पीसीबी परीक्षा के लिए जारी, 22 अप्रैल से एग्जाम

जीएटी बी परीक्षा जैव प्रौद्योगिकी (बायोटेक्नोलॉजी) विभाग द्वारा संबद्ध संस्थानों में जैव प्रौद्योगिकी और संबंधित क्षेत्रों में पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। बीईटी परीक्षा बायोटेक्नोलॉजी में रिसर्च के लिए डीबीटी - जूनियर रिसर्च फेलोशिप (डीबीटी-जेआरएफ) अवार्ड के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

जीएटी-बी और बीईटी एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट को शहर सूचना पर्ची में दिए गए निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ लेना चाहिए। जीएटी-बी एंड बीईटी एग्जाम और एडमिट कार्ड 2024 से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना देख सकते हैं।

GAT-B City Slip 2024: डाउनलोड करें

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर शहर सूचना पर्ची आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/DBT पर जाएं।
  • “शहर सूचना पर्ची के लिए यहां क्लिक करें” लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
  • उम्मीदवारों के लिए जीएटी बी सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications