NTPC Recruitment 2025: एनटीपीसी में असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव के 400 पदों पर निकली भर्ती, 15 फरवरी से करें आवेदन

NTPC Assistant Executive Recruitment 2025: एनटीपीसी सहायक कार्यकारी भर्ती 2025 की विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी।

एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च है। (स्त्रोत-आधिकारिक एक्स)

Abhay Pratap Singh | February 13, 2025 | 11:31 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव (AE) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। एनटीपीसी सहायक कार्यकारी भर्ती अधिसूचना 2025 के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in के माध्यम से शुरू की जाएगी।

एनटीपीसी सहायक कार्यकारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 1 मार्च तय की गई है। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव के कुल 400 पदों को भरेगा। एनटीपीसी एग्जिक्यूटिव रिक्रूटमेंट नोटिस में कहा गया कि, केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की ओर से असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए विस्तृत अधिसूचना जल्द जारी की जाएगी। एनटीपीसी असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव चयन प्रक्रिया में संभवतः लिखित परीक्षा (यदि लागू हो तो), व्यक्तिगत साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन को शामिल किया जाएगा। रिटेन एग्जाम में सफल कैंडिडेट ही आगे की चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

Also read THDC Recruitment 2025: टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में 129 पदों पर निकली भर्ती, thdc.co.in पर करें आवेदन

अभ्यर्थियों के पास भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक + संबंधित विषय में 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 300 रुपए शुल्क देना होगा, जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को छूट दी गई है।

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 मार्च 2025 से की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीपीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NTPC Assistant Executive Recruitment 2025 Notification: आवदेन प्रक्रिया जानें?

उम्मीदवार निम्मलिखित चरणों की मदद से एनटीपीसी आवेदन फॉर्म भर सकेंगे:

  • एनटीपीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.ntpc.co.in पर जाएं।
  • करियर सेक्शन पर विजिट करें और भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]