NITTT September 2024: एनआईटीटीटी सितंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि nittt.nta.ac.in पर जारी

एनआईटीटीटी सितंबर 2024 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

परीक्षा एजेंसी 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा के लिए एक वेबिनार आयोजित करेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)परीक्षा एजेंसी 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा के लिए एक वेबिनार आयोजित करेगी। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | September 7, 2024 | 03:43 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इनिशिएटिव फॉर टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग (एनआईटीटीटी) परीक्षा 2024 के सितंबर सत्र की परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। एनआईटीटीटी सितंबर परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nittt.nta.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए एनआईटीटीटी 2024 सितंबर परीक्षा 14, 15, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए ऑनलाइन रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी।

Background wave

एनआईटीटीटी सितंबर 2024 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

NITTT September 2024: परीक्षा पैटर्न

एनआईटीटीटी 2024 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा का माध्यम केवल अंग्रेजी होगा। परीक्षा एजेंसी 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा के लिए एक वेबिनार आयोजित करेगी, जबकि 11 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एक मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

Also read CAT 2024 Registration: कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट नजदीक, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

NITTT September 2024: मॉक टेस्ट

एनटीए ने कहा कि वेबिनार में कैसे भाग लेना है और मॉक टेस्ट में कैसे शामिल होना है, इस पर विशेष विवरण उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और उनके पंजीकृत ईमेल पते पर भेजे गए ईमेल के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications