आइमा मैट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
Santosh Kumar | September 6, 2024 | 08:38 PM IST
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (आइमा) ने मैट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 5 सितंबर से शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आइमा मैट की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। आइमा मैट दिसंबर सत्र 2024 परीक्षा 7 से 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी।
आइमा मैट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। मैट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 2100 रुपये है। उम्मीदवार 1500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देकर अतिरिक्त परीक्षा मोड का विकल्प चुन सकते हैं।
आइमा मैट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अंडरग्रेजुएट कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आइमा मैट अगस्त सत्र की परीक्षा 14 से 25 अगस्त तक आयोजित की गई थी।
उम्मीदवार नीचे आइमा मैट दिसंबर 2024 सत्र के लिए परीक्षा कार्यक्रम और आवेदन की अंतिम तिथि देख सकते हैं-
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आइमा मैट दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं-