NTA: सीयूईटी यूजी आंसर शीट खुले में रखे जाने के वायरल वीडियो के दावों का एनटीए ने किया खंडन, स्पष्टीकरण जारी
Abhay Pratap Singh | June 27, 2024 | 10:47 PM IST | 2 mins read
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कहा, “हॉल के बाहर रखे गए बक्से खाली हैं, इनके अंदर कोई संवेदनशील सामग्री नहीं है।”
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आज यानी 27 जून को सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षाओं की आंसर शीट को खुले में रखे जाने के वायरल वीडियो के दावों का खंडन किया है। वीडियो में परीक्षा एजेंसी कार्यालय के बाहर रखे बक्से में सीयूईटी यूजी 2024 उत्तर पुस्तिकाएं होने का आरोप लगाया गया था।
एनटीए ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ये एनटीए हॉल के बाहर रखे गए बक्से खाली हैं और इनके अंदर कोई संवेदनशील सामग्री नहीं है। हमने इन बक्सों को कभी खुला नहीं रखा, जैसा कि मीडिया ने बताया है। इसके अलावा, हमारे पास उस स्थान पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं जहां बक्से रखे गए हैं।”
इससे पहले, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वेबसाइट और पोर्टल हैक होने के दावों को गलत बताते हुए कहा था, “एनटीए की वेबसाइट और उसके सभी वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं। वेबसाइट और पोर्टल से छेड़छाड़ और उन्हें हैक करने की कोई भी जानकारी गलत और भ्रामक है।”
Also read NTA 2024: एनटीए ने सुरक्षा उल्लंघन के आरोपों को नकारा; कहा- वेबसाइट और पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित
सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए देश भर के किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों (राज्य विश्वविद्यालयों, स्वायत्त संस्थानों, निजी विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों) के यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए किया गया था। हाल ही में एनटीए पर कथित पेपर लीक और अनियमितता के आरोप भी लगे हैं।
नीट यूजी परिणाम 2024 जारी होने के बाद से ही छात्रों और छात्र संगठनों ने एनटीए पर अनियमितता के आरोप लगाते हुए इसे समाप्त करने की मांग की है। जिसके बाद केंद्र ने एनटीए की कार्यप्रणाली की जांच के लिए इसरो के पूर्व प्रमुख डॉ के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में सात सदस्यीय समिति का गठन भी किया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद में अपने अभिभाषण में नीट यूजी परीक्षा विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि, “हाल ही में हुई अनियमितताओं और पेपर लीक से सख्ती से निपटा जा रहा है और सरकार का ध्यान परीक्षा प्रक्रिया में सुधार पर है।”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट