संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 का पहला सत्र 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होने वाला है। आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, एडमिट कार्ड प्रत्येक परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।
Saurabh Pandey | January 16, 2025 | 06:58 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2025 सत्र-1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इमेज अपलोड करने में होने वाली दिक्कतों को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। एनटीए ने कहा है कि यह देखा गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन)-2025 (सत्र-1) के लिए कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई फोटो आवश्यक विशिष्टताओं के अनुरूप नहीं पाई गई है।
एनटीए ने कहा कि आवेदन की अस्वीकृति से बचने के लिए ऐसे उम्मीदवारों को आवश्यक विशिष्टताओं के अनुसार फोटो अपलोड करने का अवसर देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनकी फोटो बदली जानी है, उन्हें इसकी सूचना पंजीकृत ईमेल आईडी पर मैसेज और मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। इन उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करना होगा और नीचे दिए गए शेड्यूल के अनुसार नई तस्वीर अपलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
जेईई मेन सेशन 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 16 जनवरी से 17 जनवरी तक अपनी इमेज सही साइज में अपलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को किसी भी अन्य अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ को नियमित रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000/ 011-6922770 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को jeemain@nta.nic.in पर लिख सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा आईआईटी कानपुर द्वारा 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी गुवाहाटी के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? साथ ही कटऑफ, योग्यता क्या होनी चाहिए? इसकी जानकारी इस लेख में दी गई है।
Santosh Kumar