JEE Mains 2025: जेईई मेन आवेदन फोटो में गड़बड़ी? 17 जनवरी तक करें सुधार, एनटीए ने जारी किया नोटिस

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 का पहला सत्र 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को होने वाला है। आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, एडमिट कार्ड प्रत्येक परीक्षा तिथि से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे।

जेईई मेन सेशन 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 16 जनवरी से 17 जनवरी तक अपनी इमेज सही साइज में अपलोड कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
जेईई मेन सेशन 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 16 जनवरी से 17 जनवरी तक अपनी इमेज सही साइज में अपलोड कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | January 16, 2025 | 06:58 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2025 सत्र-1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इमेज अपलोड करने में होने वाली दिक्कतों को लेकर एक अधिसूचना जारी की है। एनटीए ने कहा है कि यह देखा गया है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन)-2025 (सत्र-1) के लिए कुछ उम्मीदवारों द्वारा अपलोड की गई फोटो आवश्यक विशिष्टताओं के अनुरूप नहीं पाई गई है।

एनटीए ने कहा कि आवेदन की अस्वीकृति से बचने के लिए ऐसे उम्मीदवारों को आवश्यक विशिष्टताओं के अनुसार फोटो अपलोड करने का अवसर देने का निर्णय लिया गया है। ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनकी फोटो बदली जानी है, उन्हें इसकी सूचना पंजीकृत ईमेल आईडी पर मैसेज और मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी। इन उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करना होगा और नीचे दिए गए शेड्यूल के अनुसार नई तस्वीर अपलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।

JEE Main 2025: इन बातों का रखें ध्यान

जेईई मेन सेशन 1 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 16 जनवरी से 17 जनवरी तक अपनी इमेज सही साइज में अपलोड कर सकते हैं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो 10 केबी से 300 केबी के बीच होनी चाहिए।
  • हालिया तस्वीर रंगीन होनी चाहिए, जिसमें सफेद बैकग्राउंड पर कान सहित 80% चेहरा (बिना मास्क के) दिखाई देना चाहिए।
  • फोटोग्राफ का नाम 'फोटोग्राफ' होना चाहिए और यह JPG/JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • नियमित रूप से उपयोग किए जाने पर ही चश्मे की अनुमति है।
  • पोलेरॉइड और कंप्यूटर जनित तस्वीरें स्वीकार्य नहीं हैं।
  • इन निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले या अस्पष्ट तस्वीरों वाले आवेदन अस्वीकार किए जा सकते हैं।
  • फोटो के बिना आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • तस्वीरों को सत्यापित करने की आवश्यकता नहीं है।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सफेद बैकग्राउंड वाले 6 से 8 पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ रखें।
  • उम्मीदवार ध्यान रखें कि यदि अपलोड की गई तस्वीरें मनगढ़ंत पाई गईं यानी विकृत पाई गईं या हाथ से बनाई गई या कंप्यूटर से बनी प्रतीत हुईं, तो उम्मीदवार का आवेदन खारिज कर दिया जाएगा और इसे अनुचित साधनों का उपयोग करने वाला माना जाएगा।

Also read JEE Main 2025: एनआईटी सुरथकल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें एलिजिबिलिटी, ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक

JEE Main 2025: हेल्प डेस्क नंबर

उम्मीदवारों को किसी भी अन्य अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ को नियमित रूप से चेक करने की सलाह दी जाती है। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000/ 011-6922770 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को jeemain@nta.nic.in पर लिख सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications