NTA CMAT 2025 Result: सीमैट रिजल्ट exams.nta.ac.in/CMAT पर जारी, जानें डाउनलोड प्रक्रिया, स्कोरकार्ड विवरण

सीमैट 2025 परीक्षा देश भर के 107 शहरों में स्थित 178 केंद्रों पर सीबीटी मोड में दो पालियों में 74,012 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई।

एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | February 13, 2025 | 09:49 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। सीमैट 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT के माध्यम से एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

उम्मीदवारों को सीमैट रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर अपना आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। सीमैट परीक्षा 25 जनवरी को एनटीए द्वारा आयोजित की गई।

सीमैट 2025 परीक्षा देश भर के 107 शहरों में स्थित 178 केंद्रों पर सीबीटी मोड में दो पालियों में 74,012 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई। एनटीए द्वारा प्रोविजनल सीमैट आंसर की 2025 पहले ही 31 जनवरी को जारी की जा चुकी है।

NTA CMAT 2025 Result: सीमैट रिजल्ट 2025 विवरण

उम्मीदवारों को 2 फरवरी तक प्रोविजनल सीमैट आंसर की 2025 पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया। परीक्षा में छात्रों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाते हैं। जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की निगेटिव मार्किंग होती है।

सीमैट 2025 स्कोरकार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, लिंग, जन्म तिथि, सीमैट पंजीकरण संख्या, अनुभागीय और समग्र अंक, अनुभागीय और समग्र प्रतिशत और योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल हैं।

सीमैट रिजल्ट 2025 अधिसूचना के अनुसार, कुल 74012 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में लिंग और श्रेणी के अनुसार उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या देख सकते हैं-

लिंग

सामान्य

सामान्य-ईडब्ल्यूएस

ओबीसी-(एनसीएल)

एससी एसटी

कुल योग

पीडब्ल्यूडी

महिला

17940

2407

7230

1483

385

29484

39

पुरुष

16401

4018

10461

2161

535

33659

83

थर्ड जेंडर

2

-

-

-

-

2

-

कुल योग

34343

6425

17691

3644

920

63145

122

Also read NEET UG 2025 Registration Live: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन जारी ; 4 मई को एग्जाम, जानें आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न

CMAT 2025 Result: सीमैट रिजल्ट 2025 कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाएं।
  • होमपेज पर सीमैट रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
  • एनटीए सीमैट रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • स्कोरकार्ड में अंको की जांच करें और डाउनलोड करें।

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो एआईसीटीई-अनुमोदित संस्थानों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए हर साल आयोजित की जाती है।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]