उम्मीदवारों को एआईएपीजीईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
Santosh Kumar | July 14, 2025 | 05:16 PM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने एआईएपीजीईटी 2025 (ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट) की प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AIAPGET के माध्यम से एआईएपीजीईटी प्रोविजनल आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए द्वारा एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा 4 जुलाई को आयोजित की गई।
उम्मीदवारों को एआईएपीजीईटी आंसर की डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इस परीक्षा में हर सही जवाब के लिए 4 अंक दिए गए, जबकि हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा गया।
एआईएपीजीईटी 2025 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई। जिन उम्मीदवारों को प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति है, वे 14 से 16 जुलाई (रात 11 बजे तक) 200 रुपये प्रति प्रश्न शुल्क देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। किसी अन्य माध्यम से आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। विषय विशेषज्ञों की टीम आपत्तियों की जांच करेगी और सही पाए जाने पर उसमें संशोधन करेगी।
परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा और किसी भी अभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप से सूचित नहीं किया जाएगा कि उसकी आपत्ति स्वीकार की गई है या अस्वीकार। अंतिम निर्णय उत्तर कुंजी के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा लिया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एआईएपीजीईटी आंसर की 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-
एआईएपीजीईटी प्रोविजनल आंसर की 2025 डाउनलोड करने या परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रश्न या सहायता के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या aiapget@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
इसके बाद उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त 2025 तक आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा। नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया 4 राउंड में आयोजित की जाएगी, जिसमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल हैं।
Santosh Kumar