Abhay Pratap Singh | July 2, 2024 | 07:15 PM IST | 2 mins read
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कक्षा 9 से 12वीं तक के मेधावी स्कूली छात्रों को दी जाती है।
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) के तहत आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए 30 जून से राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) खोल दिया है। उम्मीदवार एनएसपी की वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाकर NMMS 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर एनएमएमएस 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। एनएसपी पोर्टल अब वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) के साथ-साथ नई और नवीनीकरण छात्रवृत्ति आवेदन के लिए खुला है।
एनएसपी पोर्टल पर ओटीआर एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है, जो एक नया होम पेज, मोबाइल ऐप और अपडेटेड वेब वर्जन पेश करता है। इस एप्लीकेशन में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। ओटीआर 14 अंकों की एक यूनिक संख्या है जिसे आधार या आधार नामांकन आईडी के आधार पर जारी किया जाता है, जो छात्रों के शैक्षणिक जीवनचक्र के लिए मान्य होती है।
एनएसपी पोर्टल पर एनएमएमएसएस सत्यापन प्रक्रिया दो चरणों में लेवल-1 सत्यापन संस्थान नोडल अधिकारी (आईएनओ) द्वारा और लेवल-2 सत्यापन जिला नोडल अधिकारी (डीएनओ) द्वारा आयोजित किया जाएगा। एनआईओ (एल-1) सत्यापन की अंतिम तिथि 15 सितंबर और डीएनओ (एल-2) सत्यापन की आखिरी तिथि 30 सितंबर है।
उम्मीदवार एनएमएमएस 2024 के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कक्षा 9 से 12वीं तक के मेधावी स्कूली विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है, ताकि कक्षा 8 में उनकी पढ़ाई छोड़ने की दर में कमी लाई जा सके। साथ ही, एनएमएमएस के माध्यम से उन्हें माध्यमिक स्तर पर अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।