Saurabh Pandey | November 20, 2025 | 03:54 PM IST | 2 mins read
राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा शिक्षा विभाग नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य सरकारी /अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है।

नई दिल्ली : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, वे अब अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in और scertharyana.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
एनएमएमएस योजना हरियाणा के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कक्षा 8 के छात्रों के लिए है। यह छात्रवृत्ति छात्रों को कक्षा 9 से कक्षा 12 तक वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी पढ़ाई जारी रखने में मदद करती है, जिससे आर्थिक कठिनाइयों के कारण पढ़ाई छोड़ने की संभावना कम हो जाती है।
एनएमएमएस हरियाणा परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी राज्य के सरकारी /अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हों तथा उन्होंने सातवीं कक्षा की परीक्षा इन्हीं विद्यालयों से पास की हो। परीक्षार्थी के माता -पिता की सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से कम होनी चाहिए।
राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा शिक्षा विभाग नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य सरकारी /अनुदान प्राप्त विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली गरीब बच्चों का चयन कर उनका शैक्षिक विकास करना है। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में से 2337 पात्र विद्यार्थियों का चयन करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। छात्रवृत्ति 1000 रुपये प्रतिमाह कक्षा 9, 10, 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाती है।
नेत्रहीन / अशक्त परीक्षार्थी जो स्वयं अपने हाथ से लिखने में असमर्थ है और लेखक की सुविधा लेना चाहते हैं उन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण-पत्र जिसमें उनकी अशक्तता 40 प्रतिशत या इससे अधिक प्रमाणित की गई है, की सत्यापित प्रति जमा करवानी होगी। ऐसे परीक्षार्थियों को लेखक के मूल एव सत्यापित दस्तावेज जैसे शैक्षणिक योग्यता, जन्म तिथि, दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो युक्त पहचान-पत्र/आधार कार्ड इत्यादि एवं स्थायी और अस्थायी पता सहित स्कूल के प्राचार्य से सत्यापित करवाने के बाद परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा से दो दिन पहले पहुंचकर केन्द्र अधीक्षक से लेखक की स्वीकृति लेना होगा।