RRB NTPC Vacancy 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन तिथि 27 नवंबर तक बढ़ी, अधिसूचना जारी

Santosh Kumar | November 19, 2025 | 09:40 PM IST | 1 min read

विस्तार के बाद, ग्रेजुएट स्तर के आवेदन अब अंडरग्रेजुएट स्तर के आवेदनों के साथ संरेखित हो गए हैं, जो 28 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चल रहे हैं।

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) ग्रेजुएट लेवल भर्ती 2025 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि को 27 नवंबर तक बढ़ा दिया है। यह विस्तार सीएन 06/2025 के तहत 5,810 पदों के लिए है, जो पहले 20 नवंबर को समाप्त होनी थी। आरआरबी ने आज जारी की गई संशोधित अधिसूचना में फीस भुगतान की अंतिम तिथि को भी 29 नवंबर तक बढ़ाया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तर की अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी की गई और आवेदन 21 अक्टूबर से शुरू हुए। कुल 8,868 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में ग्रेजुएट के लिए 5,810 और अंडरग्रेजुएट के लिए 3,058 पद शामिल हैं।

RRB NTPC Vacancy 2025: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो डेट

विस्तार के बाद, ग्रेजुएट स्तर के आवेदन अब अंडरग्रेजुएट स्तर के आवेदनों के साथ संरेखित हो गए हैं, जो 28 अक्टूबर से 27 नवंबर तक चल रहे हैं। एनटीपीसी आवेदन पत्र सुधार की सुविधा 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी।

जिन लोगों को स्क्राइब की आवश्यकता है, वे 10 से 14 दिसंबर के बीच पोर्टल पर अपने स्क्राइब का विवरण दर्ज कर सकते हैं। विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं, जिन्हें उम्मीदवार पिछली अधिसूचना में देख सकते हैं।

Also readRSSB Driver Admit Card 2025: आरएसएसबी ड्राइवर एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक, 23 नवंबर को एग्जाम

RRB NTPC Recruitment 2025: आरआरबी एनटीपीसी आवेदन शुल्क

सीबीटी 1 में सामान्य जागरूकता, मैथमेटिक्स और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये है, जिसमें से 400 रुपये सीबीटी 1 के बाद वापस कर दिए जाएंगे।

एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांग, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹250 है, जिसमें से ₹250 (बैंक शुल्क काटने के बाद) परीक्षा में बैठने पर वापस कर दिए जाएंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications