NLSAT 2026: नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट नोटिफिकेशन nls.ac.in पर जारी, 15 नवंबर से पंजीकरण, परीक्षा तिथि जानें

Saurabh Pandey | November 13, 2025 | 03:31 PM IST | 1 min read

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बीए (ऑनर्स), एलएलबी (ऑनर्स), मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (MPP) और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

न्यूनतम कुल अंकों के साथ क्वालीफाइंग डिग्री पूरी करने का प्रमाण 31 दिसंबर, 2025 तक प्रस्तुत किया जाना है। (आधिकारिक  वेबसाइट)
न्यूनतम कुल अंकों के साथ क्वालीफाइंग डिग्री पूरी करने का प्रमाण 31 दिसंबर, 2025 तक प्रस्तुत किया जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बैंगलोर ने नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (NLSAT) 2026 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर और एकीकृत कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र 15 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी निर्धारित समय अवधि में जारी की जाएगी।

एनएलएसएटी 2026 का आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन उपलब्ध होगा। पंजीकरण प्रक्रिया में व्यक्तिगत विवरण भरना, पाठ्यक्रम का चयन करना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना शामिल है।

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए बीए (ऑनर्स), एलएलबी (ऑनर्स), मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी (MPP) और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

NLSAT 2026: शैक्षणिक योग्यता

राष्ट्रीय विधि विद्यालय प्रवेश परीक्षा (एनएलएसएटी) 2026 के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

NLSAT 2026: पात्रता मानदंड

सामान्य श्रेणी के आवेदकों को कुल अंकों में कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए। एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को कुल अंकों में कम से कम 40% अंकों के साथ स्नातक होना चाहिए।

Also read IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ के ब्लेंडेड एमबीए में प्रवेश के लिए iiml.ac.in पर करें आवेदन, अंतिम तिथि 18 अगस्त

NLSAT 2026 : परीक्षा तिथि

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी ने NLSAT 2026 परीक्षा तिथि की भी घोषणा कर दी है। अधिसूचना के अनुसार, यह परीक्षा 26 अप्रैल, 2026 को आयोजित की जाएगी।

एनएलएसएटी 2026, शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनएलएसआईयू बेंगलुरु द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा उम्मीदवारों की समझ, तर्कशक्ति, समसामयिक विषयों और कानूनी योग्यता कौशल के आधार पर उनका मूल्यांकन करती है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications