NIMCET Counselling 2024: निमसेट काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन, जानें फीस, जरूरी दस्तावेज

एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज करना होगा।

निमसेट 2024 का परिणाम 25 जून को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)निमसेट 2024 का परिणाम 25 जून को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | July 4, 2024 | 12:02 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) द्वारा एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (निमसेट) 2024 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण विंडो कल यानी 5 जुलाई को बंद कर दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nimcet.admissions.nic.in पर जाकर निमसेट 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों के पास निमसेट पंजीकरण, विकल्प भरने और लॉक करने के लिए कल तक का समय है।

एनआईएम सीईटी काउंसलिंग 2024 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 2,500 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों से एनआईएमसीईटी काउंसलिंग 2024 से 1,250 शुल्क लिया जाएगा। निमसेट 2024 का परिणाम 25 जून को जारी किया गया था।

Apply to Amity University | MCA Admissions

Applications for Admissions are open.

एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों को आवश्यक व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज करना होगा। जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की जाएंगी, उन्हें प्रवेश की पुष्टि करने और टोकन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए लॉगिन करना होगा।

निमसेट काउंसलिंग 2024 का पहला राउंड अलॉटमेंट 8 जुलाई को शाम 6 बजे तक जारी किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग और आंशिक प्रवेश शुल्क भुगतान का पहला राउंड 9 जुलाई से 12 जुलाई 2024 तक शाम 5 बजे तक किया जाएगा।

NIMCET Counselling 2024: आवश्यक दस्तावेज

उम्मीदवार निमसेट 2024 काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • निमसेट 2024 एडमिट कार्ड
  • निमसेट 2024 रैंक कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
  • 4 नई पासपोर्ट साइज तस्वीरें
  • जाति प्रमाण पत्र
  • श्रेणी प्रमाण पत्र

Also readNIMCET 2024 Result Out: एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट nimcet.admissions.nic.in पर जारी, ऐसे करें चेक

NIMCET 2024 Counselling Schedule: अन्य राउंड का शेड्यूल

उम्मीदवार निमसेट 2024 राउंड 2, 3 और विशेष राउंड की काउंसलिंग शेड्यूल नीचे देख सकते हैं-

कार्यक्रमतिथि
निमसेट दूसरे राउंड की सीट आवंटन13 जुलाई
ऑनलाइन रिपोर्टिंग का दूसरा राउंड और आंशिक प्रवेश शुल्क भुगतान15 से 17 जुलाई
निमसेट काउंसलिंग तीसरे राउंड की सीट आवंटन18 जुलाई
ऑनलाइन रिपोर्टिंग का तीसरा राउंड केवल नए आवंटियों के लिए तथा आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान करके ऑनलाइन संस्थान में प्रवेश के लिए उपलब्ध है।19 से 22 जुलाई
निमसेट की रिक्त सीटों की घोषणा23 जुलाई
रिक्त सीटों के लिए नए विकल्प भरना और पंजीकरण (विशेष राउंड काउंसलिंग)24 से 26 जुलाई
सीट आवंटन का विशेष राउंड 27 जुलाई
ऑफ़लाइन प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग27 जुलाई


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications