Saurabh Pandey | May 9, 2024 | 11:31 AM IST | 1 min read
एनटीए ने 5 फरवरी को 60 शहरों के 72 परीक्षा केंद्रों पर निफ्ट परीक्षा 2024 आयोजित की थी। एनटीए ने 20 मार्च 2024 को निफ्ट 2024 लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट ) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। निफ्ट रिजल्ट मास्टर्स पाठ्यक्रमों के लिए घोषित किए गए हैं। जो उम्मीदवार मास्टर्स कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NIFT/ से अपना निफ्ट स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
मास्टर पाठ्यक्रमों के लिए निफ्ट स्कोर कार्ड, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एमएफटेक), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एमएफएम), और मास्टर ऑफ डिजाइन (एमडिजाइन) को एनटीए वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ पर होस्ट किया गया है। निफ्ट स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) प्रवेश परीक्षा 2024 बैचलर और मास्टर्स कार्यक्रमों के लिए 5 फरवरी को 60 शहरों के 72 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। इसमें स्टेज I जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) या क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) के लिए आयोजित किया गया। पहले चरण में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को दूसरे चरण में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया, जो 1 से 6 अप्रैल, 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।
निफ्ट एमडिजाइन अंतिम परिणाम 2024 के साथ परीक्षा एजेंसी ने बीडिजाइन प्रवेश के लिए निफ्ट परिणाम तिथि 2024 की भी घोषणा की है। बीडीएस के लिए निफ्ट परिणाम और सभी उम्मीदवारों के लिए स्कोर कार्ड 13 मई को घोषित किए जाएंगे।