NIFT 2024 Answer Key: निफ्ट फाइनल आंसर की nift.ac.in पर जारी, जानें डाउनलोड की प्रक्रिया

निफ्ट प्रोविजनल आंसर की 17 फरवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 19 फरवरी तक चुनौती देने की अनुमति दी गई थी।

निफ्ट फाइनल आंसर की 2024 जारी कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
निफ्ट फाइनल आंसर की 2024 जारी कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | April 26, 2024 | 04:22 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) जनरल एबिलिटी टेस्ट 2024 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। वे निफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in/NIFT पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए ने निफ्ट की फाइनल आंसर की से दो प्रश्न हटा दिए गए हैं। इसमें बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी विषय प्रश्न आईडी 4058592153 और मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट से प्रश्न आईडी 4058592263 को हटा दिया है।

एनटीए की तरफ से कहा गया है कि संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा। किसी भी व्यक्तिगत उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा।

निफ्ट प्रवेश परीक्षा 5 फरवरी को आयोजित की गई थी। निफ्ट प्रोविजनल आंसर की 17 फरवरी को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 19 फरवरी तक चुनौती देने की अनुमति दी गई थी।

Also read NIMCET 2024: एनआईएमसीईटी आवेदन फॉर्म में आज से करें सुधार, अंतिम तिथि और एग्जाम शेड्यूल जानें

NIFT Final Answer Key 2024 ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर NIFT 2024 उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।
  • फाइनल आंसर की डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications