एनआईएमसीईटी 2024 आवेदन फॉर्म में कैंडिडेट लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से करेक्शन कर सकेंगे।
Abhay Pratap Singh | April 26, 2024 | 11:50 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जमशेदपुर (एनआईटी जमशेदपुर) ने आज यानी 26 अप्रैल से एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 (एनआईएमसीईटी 2024) के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है। उम्मीदवारों के लिए एनआईएमसीईटी 2024 आवेदन पत्र में करेक्शन की अंतिम तिथि 28 अप्रैल तय की गई है।
एनआईएमसीईटी 2024 एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट nimcet.in पर जाकर आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। NIMCET 2024 आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा।
NIMCET 2024 परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी। एनआईएमसीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी इलाहाबाद, भोपाल, अगरतला, रायपुर, जमशेदपुर, कुरूक्षेत्र, सुरथकल, तिरुचिरापल्ली (त्रिची) और वारंगल सहित देश भर की 9 एनआईटी की लगभग 805 सीटों में प्रवेश लेने के लिए पात्र होंगे।
एनआईएमसीईटी प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए NIMCET 2024 एडमिट कार्ड 28 मई को जारी किया जाएगा। NIMCET 2024 हाल टिकट के बिना उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए कैंडिडेट मेल आईडी nimcet@nitjsr.ac.in पर मेल कर सकते हैं।
एनआईएमसीईटी एंट्रेंस एग्जाम अंग्रेजी भाषा में दो घंटे यानी 120 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई (1/4) अंक काटा जाएगा।
एनआईएमसीईटी 2024 पेपर में 1000 अंकों के कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में कुल 4 सेक्शन को शामिल किया जाएगा। जिनमें से मैथमेटिक्स से कुल 600 अंकों, कंप्यूटर अवेयरनेस से 120 अकों और जनरल इंग्लिश से 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा एनालिटिकल एबिलिटी एंड लॉजिकल रिजनिंग से कुल 240 अंकों के प्रश्न शामिल होंगे।