नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन देश भर के 60 शहरों में किया जाएगा। बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | February 5, 2024 | 08:12 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा निफ्ट एंट्रेंस एग्जाम 2024 का आयोजन आज यानी 5 फरवरी 2024 को देश भर के परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के तहत फैशन पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी निफ्ट परीक्षा में शामिल होंगे।
निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा का आयोजन एनटीए दो सेक्शन में करेगा। पहला सेक्शन क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (सीएटी) और दूसरा सेक्शन जनरल एबिलिटी टेस्ट (जीएटी) का होगा। वहीं, निफ्ट एग्जाम 2024 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।
निफ्ट एंट्रेस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंड बैचलर ऑफ डिजाइन, बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रोग्रामों में प्रवेश ले सकेंगे।
Also readNIFT 2024: निफ्ट 2024 परीक्षा का आयोजन कल, देशभर में बनाए गए 60 एग्जाम सेंटर
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह का इलेक्ट्रिक डिवाइस व गैजेट नहीं ले जाने की सलाह दी गई है। परीक्षा के दौरान किसी तरह के अनुचित कार्य में शामिल परीक्षार्थी पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
निफ्ट 2024 प्रवेश परीक्षा यूपी के लखनऊ, वाराणसी व दिल्ली एनसीआर, जयपुर, चेन्नई, मुंबई, पुणे, रांची, सूरत, अहमदाबाद, उदयपुर, कोलकाता और भुवनेश्वर सहित देश भर के 60 शहरों में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी सहायता के लिए या समस्या होने पर एनटीए की हेल्पलाइन नंबर +91-1126542000 पर संपर्क कर सकते हैं।