निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 भारत भर के 81 शहरों में 92 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
Santosh Kumar | February 8, 2025 | 12:40 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कल यानी 9 फरवरी, 2025 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) प्रवेश परीक्षा 2025 आयोजित करेगी। निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एनटीए ने पहले ही परीक्षा शेड्यूल और निफ्ट 2025 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो उम्मीदवार निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने जा रहे हैं, उन्हें एनटीए के परीक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।
एनटीए ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से कहा है कि वे परीक्षा केंद्र पर सत्यापन के लिए अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना मूल आधार कार्ड भी लेकर आएं। बायोमेट्रिक सत्यापन में अभ्यर्थी के अंगूठे का निशान कई बार लिया जाएगा।
यदि अंगूठे का निशान मेल नहीं खाता है, तो इसके बजाय आईरिस स्कैनिंग की जाएगी। निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 भारत भर के 81 शहरों में 92 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर बताए गए रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। विकलांग श्रेणी के तहत छूट का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अपना विकलांगता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
यदि कोई दिव्यांग अभ्यर्थी लिखने में शारीरिक रूप से अक्षम है और वह लेखक की सुविधा का लाभ उठाता है, तो उसे परीक्षा के दौरान प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा, भले ही वह लेखक का उपयोग करे या नहीं।
निफ्ट प्रवेश परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर निम्नलिखित वस्तुएं ले जाने की अनुमति है-
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल फोन सहित कोई अन्य निजी सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही, केंद्र पर निजी सामान की सुरक्षा के लिए कोई सुविधा नहीं होगी।
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर लगे हुए हैं। परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों को रफ वर्क के लिए खाली पेपर दिए जाएंगे। उन्हें उस पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना होगा और परीक्षा हॉल छोड़ने से पहले रफ वर्कशीट जमा करना होगा।