NIFT 2024 Counselling: निफ्ट काउंसलिंग पंजीकरण जल्द होगा शुरू, nift.ac.in से कर सकेंगे आवेदन

निफ्ट 2024 काउंसलिंग विभिन्न केंद्रों यानी- भोपाल, पटना, शिलांग, बेंगलुरु, गांधीनगर, चेन्नई, जोधपुर, कन्नूर, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, कांगड़ा, भुवनेश्वर, कोलकाता और रायबरेली में आयोजित की जाएगी।

निफ्ट काउंसलिंग पंजीकरण जल्द शुरू होने वाला है। (आधिकारिक वेबसाइट)
निफ्ट काउंसलिंग पंजीकरण जल्द शुरू होने वाला है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | June 1, 2024 | 09:39 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) की तरफ से जल्द ही बी.डिजाइन और बी.एफटेक में प्रवेश के लिए निफ्ट काउंसलिंग पंजीकरण और शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने निफ्ट 2024 परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त की है, वे काउंसलिंग में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।

निफ्ट 2024 काउंसलिंग से उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडिज), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (बीएफटेक), बीडिज लेटरल एंट्री और बीएफटेक लेटरल एंट्री सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। ये पाठ्यक्रम देशभर के 16 निफ्ट परिसरों में चलाए किए जाते हैं।

निफ्ट 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया योग्यता के आधार पर आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों को वरीयता क्रम में अपनी पसंद के पाठ्यक्रम और कॉलेज को चुनना होगा। निफ्ट 2024 सीट आवंटन कई राउंड में आयोजित किया जाएगा। नियमित राउंड के बाद, रिक्त सीटों, यदि कोई हो, को भरने के लिए एक स्पॉट राउंड आयोजित किया जाएगा। सीट आवंटन उम्मीदवारों की योग्यता रैंक और विकल्पों पर आधारित है।

निफ्ट काउंसलिंग 2024 के दौरान एक बार सीट आवंटित हो जाने के बाद उम्मीदवारों को सीट स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा और दिए गए समय सीमा के भीतर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यदि उम्मीदवार समय सीमा को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो इसके परिणामस्वरूप आवंटित सीट रद्द कर दी जाएगी।

निफ्ट 2024 काउंसलिंग केंद्र

इस वर्ष विभिन्न शहरों में विभिन्न कार्यक्रमों में 5,215 सीटें उपलब्ध हैं। निफ्ट 2024 काउंसलिंग विभिन्न केंद्रों यानी- भोपाल, पटना, शिलांग, बेंगलुरु, गांधीनगर, चेन्नई, जोधपुर, कन्नूर, मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, कांगड़ा, भुवनेश्वर, कोलकाता और रायबरेली में आयोजित की जाएगी।

Also read UGC NET June 2024: यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी; 18 जून को एग्जाम

NIFT 2024 Counselling: काउंसलिंग प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - https://nift.ac.in/ पर जाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद रजिस्टर करने के लिए क्लिक करें' बटन पर क्लिक करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications