JAC Delhi Counselling 2024: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू; पात्रता, आयु सीमा जानें

JAC दिल्ली 2024 पंजीकरण प्रक्रिया में काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना, आवेदन पत्र भरना, प्राथमिकताएँ बताना, विकल्प लॉक करना और फॉर्म जमा करना शामिल है।

जेएसी दिल्ली बी.टेक और बी.आर्क काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया यहां दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)जेएसी दिल्ली बी.टेक और बी.आर्क काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया यहां दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 30, 2024 | 10:34 PM IST

नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश समिति, दिल्ली ने जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग पंजीकरण शुरू कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाकर जेएसी दिल्ली 2024 आवेदन पत्र 2024 भर सकते हैं। जेएसी द्वारा काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा अभी नहीं की गई है। पिछले रुझानों के अनुसार, 5 राउंड और 1 स्पॉट राउंड होगा।

JAC दिल्ली 2024 पंजीकरण प्रक्रिया में काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना, आवेदन पत्र भरना, प्राथमिकताएँ बताना, विकल्प लॉक करना और फॉर्म जमा करना शामिल है। एनटीए द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई मेन)2024 में छात्रों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले इच्छुक और योग्य कैंडिडेट जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 में भाग ले सकते हैं।

Background wave

जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग प्रक्रिया 5 संस्थानों- दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), डीएसईयू, इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईआईटी-डी), और नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) द्वारा प्रस्तावित बीटेक और बीआर्क पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।

JAC Delhi Counseling 2024: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग पात्रता मानदंड देख सकते हैं-

  • डीटीयू, आईजीडीटीयूडब्ल्यू, एनएसयूटी, डीएसईयू में बीई, बीटेक कार्यक्रमों और आईजीडीटीयूडब्ल्यू में डुअल डिग्री (बीटेक+एमबीए) प्रोग्राम के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने के साथ ही कैंडिडेट सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) परीक्षा में अंग्रेजी में उत्तीर्ण हो।
  • आईआईआईटीडी में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित सहित पांच विषयों में कुल न्यूनतम 80% अंक प्राप्त करना आवश्यक है, जिसमें योग्यता परीक्षा में गणित में न्यूनतम 80% अंक प्राप्त किया हो।
  • कक्षा 12 के अंकों के साथ सभी आवेदकों के पास वैध जेईई मेन 2024 स्कोर कार्ड होना चाहिए।
  • जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

Also readJAC Delhi Counselling 2024: जेएसी दिल्ली काउंसलिंग शेड्यूल जल्द होगा जारी, कॉलेज और पाठ्यक्रम सूची देखें

JAC B.Tech, B.Arch Counselling 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेएसी दिल्ली बी.टेक और बी.आर्क काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Online Registration for B.Tech. and B.Arch. Counselling 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • जेईई (मुख्य) आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन जैसे विवरण दर्ज करें।
  • पंजीकरण फॉर्म को भरें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications