NID DAT 2025: एनआईडी डीएटी पंजीकरण का कल आखिरी दिन, admissions.nid.edu से करें अप्लाई

सभी एनआईडी परिसरों में प्रस्तावित बीडीएस और एमडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा दो चरणों - एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स और एनआईडी डीएटी मेन्स में आयोजित की जाएगी। एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा 5 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन 5 जनवरी, 2025 को NID DAT 2025 (प्रीलिम्स) परीक्षा आयोजित करेगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन 5 जनवरी, 2025 को NID DAT 2025 (प्रीलिम्स) परीक्षा आयोजित करेगा। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | December 2, 2024 | 01:15 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी) डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (डीएटी) 2025 के लिए कल यानी 3 दिसंबर आखिरी दिन है। जिन उम्मीदवारों ने एनआईडी डीएटी 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाकर आखिरी तारीख से पहले आवेदन पत्र भर सकते हैं।

NID DAT 2025 एप्लिकेशन एडिट विंडो 4 दिसंबर, 2024 शाम 4 बजे से 9 दिसंबर 2024 शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। आवेदन करेक्शन विंडो का उपयोग करके उम्मीदवार एनआईडी डीएटी 2025 आवेदन पत्र में कुछ विवरणों में सुधार कर सकेंगे।

NID DAT 2025: परीक्षा तिथि

सभी एनआईडी परिसरों में प्रस्तावित बीडीएस और एमडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा दो चरणों - एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स और एनआईडी डीएटी मेन्स में आयोजित की जाएगी। एनआईडी डीएटी प्रीलिम्स परीक्षा 5 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

NID DAT 2025: एनआईडी डीएटी शेड्यूल

एनआईडी डीएटी शेड्यूल

तिथि

NID DAT 2025 आवेदन की शुरुआत

3 सितंबर 2024

NID DAT 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि

3 दिसंबर 2024 (शाम 4 बजे)

राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान करेक्शन प्रक्रिया

4 दिसंबर 2024 (शाम 4 बजे) से 9 दिसंबर 2024 (शाम 4 बजे)

एनआईडी डीएटी 2025 प्रवेश पत्र जारी करने की डेट

24 दिसंबर 2024 (शाम 4 बजे)


एनआईडी डीएटी 2025 (प्रीलिम्स)

5 जनवरी 2025

NID DAT 2025: बीडेस शुल्क

  • सामान्य, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल - 3,000 रुपये
  • एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी - 1,500 रुपये
  • ओवरसीज उम्मीदवारों के लिए (अतिसंख्य) - 5,000 रुपये

Also read CAT 2024 Answer Key: कैट आंसर-की, रिस्पॉन्स शीट कल होगी जारी, जानें मार्किंग स्कीम, अपेक्षित रिजल्ट डेट

NID DAT 2025: एमडेस शुल्क

कैटेगरी

आवेदन शुल्क (1 विषय)


आवेदन शुल्क (2 विषय)

सामान्य, सामान्य-ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल

3000 रुपये

6000 रुपये

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी

1500 रुपये

3000 रुपये

ओवरसीज उम्मीदवारों के लिए शुल्क

5000 रुपये

10,000 रुपये

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications