आरएलटी का आयोजन उस राज्य/क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा में उम्मीदवार की दक्षता का आंकलन करने के लिए किया जाता है, जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है। यह एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, और फाइनल सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को इसे पास करना होगा।
Saurabh Pandey | February 18, 2025 | 10:38 PM IST
नई दिल्ली : नेशनल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनआईसीएल) ने रीजनल लैंग्वेज टेस्ट (आरएलटी) के लिए एनआईसीएल सहायक एडमिट कार्ड 2025 आज यानी 18 फरवरी, 2025 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार रीजनल लैंग्वेज टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं, वे एनआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
रीजनल लैंग्वेज टेस्ट (आरएलटी) के लिए एनआईसीएल सहायक एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर 27 फरवरी तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा।
आरएलटी का आयोजन उस राज्य/क्षेत्र की क्षेत्रीय भाषा में उम्मीदवार की दक्षता का आंकलन करने के लिए किया जाता है, जिसके लिए उम्मीदवार ने आवेदन किया है। यह एक क्वालीफाइंग परीक्षा है, और फाइनल सेलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को इसे पास करना होगा।
एनआईसीएल की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार रीजनल लैंग्वेज टेस्ट 24, 25, 26 और 27 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। यह केवल क्वालीफाइंग नेचर की होगी, और इसके लिए कोई अंक आवंटित नहीं किया जाएगा।
एनआईसीएल भर्ती के तहत उम्मीदवारों का फाइनल चयन दूसरे राउंड (मुख्य परीक्षा) में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो उनके रीजनल लैंग्वेज टेस्ट में उत्तीर्ण होने पर निर्भर करेगा।
एनआईसीएल सहायक रीजनल लैंग्वेज टेस्ट (आरएलटी) एडमिट कार्ड 2025 अब आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। जो उम्मीदवार आरएलटी राउंड के लिए अर्हता प्राप्त कर चुके हैं, वे एनआईसीएल भर्ती पोर्टल पर जाकर अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख, समय, स्थान और परीक्षा के निर्देश जैसे आवश्यक विवरण शामिल हैं।
एनआईसीएल सहायक भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 24 अक्टूबर को शुरू हुई और 11 नवंबर, 2024 को समाप्त हुई थी। यह भर्ती अभियान संगठन में 500 सहायक पदों को भरेगा।