NEST 2025: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट रजिस्ट्रेशन एमएससी प्रोग्राम के लिए आज से nestexam.in पर शुरू

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार 1,400 रुपए और 700 रुपए शुल्क देना होगा।

NEST 2025 पूरे भारत में लगभग 140 शहरों में आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
NEST 2025 पूरे भारत में लगभग 140 शहरों में आयोजित किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 17, 2025 | 10:37 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2025 (NEST 2025) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एमएससी प्रोग्राम के लिए आज यानी 17 फरवरी से शुरू कर दी गई है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in के माध्यम से नेस्ट 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 9 मई तय की गई है।

एनईएसटी 2025 के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीवार 10 से 14 मई तक आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। NEST 2025 मॉक टेस्ट लिंक 16 मई को ऑफिशियल वेबसाइट पर सक्रिय किया जाएगा। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2025 का आयोजन 22 जून को और एडमिट कार्ड 2 जून को जारी किया जाएगा।

सामान्य और ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,400 रुपए है। एससी/ एसटी/ दिव्यांग और सभी महिला आवेदकों को पंजीकरण फॉर्म भरने के लिए 700 रुपए का भुगतान करना होगा। NISER और UM-DAE CEBS में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए एनईएसई एंट्रेंस एग्जाम एक अनिवार्य परीक्षा है।

Also readNCHM JEE 2025 Registration: एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी, 28 फरवरी तक करें अप्लाई

पात्रता मानदंड के अनुसार, जिन अभ्यर्थियों ने 2023, 2024 में कक्षा 12वीं की परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण की है या जो 2025 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में शामिल होंगे, वे आवेदन करने के पात्र हैं। छात्रों को कुल या समकक्ष ग्रेड में न्यूनतम 60% अंक (रिजर्व कैटेगरी के लिए 55 प्रतिशत) की आवश्यकता होगी।

NEST 2025 का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा। एनईएसटी 2025 में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट एनआईएसईआर भुवनेश्वर और यूएम-डीएई सीईबीएस मुंबई में जैविक, रासायनिक, गणितीय और भौतिक विज्ञान में 5 वर्षीय एकीकृत MSc कार्यक्रमों में दाखिला ले सकते हैं।

NEST 2025 Registration Date: कैसे पंजीकरण करें?

नीचे बताए गए चरणों का पालन करके कैंडिडेटे नेस्ट 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nextexam.in पर जाएं।
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  • अब, लॉगिन करें, आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • शुल्क का भुगतान करें और नेस्ट 2025 फॉर्म सबमिट करें।
  • कैंडिडेट नेस्ट 2025 फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications