Santosh Kumar | February 16, 2025 | 05:00 PM IST | 2 mins read
एनसीएचएम जेईई परीक्षा 27 अप्रैल को होगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 180 मिनट की अवधि के लिए होगी।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए इच्छुक हैं और जिन्होंने अभी तक एनसीएचएम जेईई 2025 आवेदन पत्र नहीं भरा है, वे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCHM के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एनसीएचएम जेईई रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
सामान्य और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को एनसीएचएम जेईई के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 700 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 450 रुपये है।
इससे पहले एनसीएचएम जेईई 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 फरवरी थी। प्रवेश परीक्षा होटल प्रबंधन संस्थानों (आईएचएम) में आतिथ्य और होटल प्रशासन पाठ्यक्रमों में बीएससी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
एनटीए एनसीएचएम जेईई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
योग्यता परीक्षा में अंग्रेजी (कोर, वैकल्पिक या कार्यात्मक) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। वर्ष 2025 में कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी एनसीएचएम जेईई 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एनसीएचएम जेईई परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 180 मिनट की अवधि के लिए होगी। परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में होंगे।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एनसीएचएम जेईई 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं-