NEST 2024 Registration: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट आवेदन की डेडलाइन 3 जून तक बढ़ी, जानें प्रक्रिया, शुल्क

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2024 परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 15 जून को NEST एडमिट कार्ड 2024 जारी होगा।

NEST एडमिट कार्ड 2024 15 जून को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)NEST एडमिट कार्ड 2024 15 जून को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 30, 2024 | 06:25 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER) भुवनेश्वर ने नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर 3 जून तक NEST 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई थी।

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2024 के लिए आवेदन पत्र भरने वाले सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1,400 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि, एससी/एसटी/महिला और दिव्यांग श्रेणी जैसे आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 700 रुपये का शुल्क देना होगा।

Background wave

नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट 2024 परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 15 जून को NEST एडमिट कार्ड 2024 जारी होगा। परीक्षा समाप्त होने के बाद 10 जुलाई को NEST 2024 परिणाम घोषित किया जाएगा।

NEST 2024 Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता

NEST 2023 आवेदकों को साइंस स्ट्रीम से न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए। सामान्य या ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों का जन्म 1 अगस्त 2003 या उसके बाद होना चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्रों को जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी में एकीकृत मास्टर ऑफ साइंस (MSc) पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है। राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा 2024 के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों के तहत कुल 200 सीटें भरी जाएंगी।

Also readIIT JAM 2024: आईआईटी जैम की पहली प्रवेश सूची jam.iitm.ac.in पर जारी, काउंसलिंग, सीट आवंटन, कटऑफ

NEST 2024 Registration: पंजीकरण प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से NEST 2024 पंजीकरण कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Online Registration लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर विवरण दर्ज करके आईडी लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र नई विंडो के रूप में स्क्रीन पर खुलेगा, उसमें डिटेल भरें।
  • शुल्क का भुगतान करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications