NERIST NEE Counselling 2025: एनईआरआईएसटी एनईई काउंसलिंग के लिए 5 जून से शुरू होगा पंजीकरण; शेड्यूल जानें

Abhay Pratap Singh | June 4, 2025 | 02:43 PM IST | 2 mins read

एनईआरआईएसटी एनईई काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1,500 रुपए का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा।

एनईई काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक students.targetx.in/NERIST पर उपलब्ध होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनईई काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक students.targetx.in/NERIST पर उपलब्ध होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NERIST) की ओर से कल यानी 5 जून से एनईआरआईएसटी प्रवेश परीक्षा काउंसलिंग 2025 (NEE Counselling 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योग्य कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट students.targetx.in/NERIST पर जाकर एनईई काउंसलिंग-सह-प्रवेश फॉर्म भर सकते हैं।

एनईआरआईएसटी एनईई काउंसलिंग 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1,500 रुपए का गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क देना होगा। आधिकारिक सूचना के अनुसार, NEE-1, NEE-2 और NEE-3 के लिए प्रतीक्षा सूची या विस्तारित प्रतीक्षा सूची वाले उम्मीदवार भी एनईआरआईएसटी एनईई 2025 काउंसलिंग फॉर्म भर सकते हैं।”

NERIST NEE 2025 Counselling: आवश्यक दस्तावेज

अभ्यर्थियों को एनईई काउंसलिंग एडमिशन फॉर्म भरते समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • कक्षा 10, कक्षा 12, डिप्लोमा पास प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।
  • पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • पूर्वोत्तर के राज्य कोटा आवेदकों के लिए पीआरसी।
  • एसबीआई बैंक अकाउंड का पासबुक विवरण।
  • कानूनी संरक्षकता प्रमाणपत्र या शपथपत्र (यदि लागू हो)।
  • माता-पिता या अभिभावक का आय प्रमाण पत्र।
  • मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र।

Also readDU SOL Admission 2025: डीयू एसओएल ने 12 यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण किया शुरू, पात्रता जानें

आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “उम्मीदवारों को संबंधित निर्धारित काउंसलिंग तिथि से कम से कम एक दिन पहले पूरा फॉर्म जमा करना होगा और काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार संस्थान में प्रवेश के लिए फिजिकल काउंसलिंग में भाग लेना होगा। आपको एक वैध ईमेल पते और मोबाइल नंबर के साथ पंजीकरण करना होगा क्योंकि सभी पत्राचार उन्हीं संपर्कों से किए जाएंगे।”

NERIST NEE 2025 Counselling Schedule: एनईई काउंसलिंग शेड्यूल

NERIST NEE 2025 काउंसलिंग शेड्यूल नीचे दी गई सारणी में जांच सकते हैं:

मॉड्यूलविवरणतिथि
एनईई-III (डिग्री मॉड्यूल)
NEE-III के लिए सभी राज्यों के चयनित एवं प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थी
1 जुलाई, 2025
एनईई-II [पीसीएम (ईएंडटी), पीसीएम (विज्ञान), पीसीबी (वानिकी)] (डिग्री मॉड्यूल)
NEE-II के लिए सभी राज्यों के चयनित एवं प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थी
2 और 3 जुलाई, 2025
एनईई-I (प्रमाणपत्र मॉड्यूल)
NEE-I के लिए सभी राज्यों के चयनित एवं प्रतीक्षा सूची वाले अभ्यर्थी
4 और 5 जुलाई, 2025
एनईई-III और II (डिग्री मॉड्यूल)
शेष रिक्त सीटों (यदि कोई हो) के लिए काउंसलिंग-सह-प्रवेश का दूसरा राउंड
7 जुलाई, 2025
एनईई-I (प्रमाणपत्र मॉड्यूल)
शेष रिक्त सीटों (यदि कोई हो) के लिए काउंसलिंग-सह-प्रवेश का दूसरा राउंड

8 जुलाई, 2025
एनईई-I, II और III
स्पॉट काउंसलिंग-सह-प्रवेश रिक्त सीटों की उपलब्धता के अधीन
15 जुलाई, 2025
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications