NEET UG 2025 Registration Date: नीट यूजी रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा? डायरेक्ट लिंक और लेटेस्ट अपडेट जानें

नीट 2025 स्कोर का उपयोग एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष, बीएससी नर्सिंग, BVSc और AH प्रोग्राम सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

एनटीए ने अब स्पष्ट किया है कि अपार आईडी अनिवार्य नहीं है।
एनटीए ने अब स्पष्ट किया है कि अपार आईडी अनिवार्य नहीं है।

Abhay Pratap Singh | February 4, 2025 | 09:20 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट 2025 (NEET UG 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी। एनटीए की घोषणा के बाद इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए नीट की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर नीट यूजी 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जल्द ही आधिकारिक नीट 2025 सूचना बुलेटिन जारी करेगा, जिसमें नीट यूजी 2025 परीक्षा तिथि, नीट यूजी 2025 एलिजिबिलिटी, आवेदन प्रक्रिया, नीट यूजी एग्जाम पैटर्न, नीट यूजी पाठ्यक्रम और सीट आरक्षण नीतियों जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल होंगे। एनटीए नीट यूजी 2025 नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में जारी करेगा।

हाल ही में, परीक्षा एजेंसी NTA ने उम्मीदवारों से नीट यूजी 2025 के लिए पंजीकरण करते समय अपनी APAAR ID का उपयोग करने के लिए कहा था। हालांकि, एजेंसी ने अब स्पष्ट किया है कि अपार आईडी अनिवार्य नहीं है। उम्मीदवार अन्य वैध विवरणों का उपयोग करके अपना नीट यूजी पंजीकरण कर सकते हैं।

Also readNEET 2025 Exam Pattern: नीट यूजी एग्जाम पैटर्न में बदलाव; वैकल्पिक प्रश्न हटाए गए, परीक्षा अवधि 3 घंटे

NEET UG 2025 Exam Pattern: नीट यूजी परीक्षा पैटर्न

नीट एग्जाम पैटर्न के अनुसार, नीट यूजी 2025 परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन एवं पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक 3 घंटे की अवधि में होगी। नीट यूजी 2025 एग्जाम में 720 अंकों के लिए कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। नीट मार्किंग स्कीम 2025 के अनुसार, प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।

NEET UG 2025 Exam Registration Date: नीट यूजी एप्लीकेशन प्रोसेस

नीट यूजी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर “NEET UG 2025 पंजीकरण” लिंक जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करें और जनरेट क्रेडेंशियल से लॉगिन करें।
  • फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • नीट यूजी आवेदन फॉर्म जांचें और फिर सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications