NEET UG 2025 Cut Off: नीट यूजी क्वालीफाइंग मार्क्स ओबीसी कैटेगरी के लिए क्या है? कटऑफ स्कोर जानें

AIQ 15% सीटों के प्रवेश के लिए नीट कटऑफ अंक एमसीसी द्वारा जारी किए जाते हैं, जबकि 85% राज्य कोटा सीटों के लिए NEET UG कटऑफ संबंधित राज्य मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किए जाते हैं।

नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून तक जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून तक जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | May 3, 2025 | 06:46 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा कल यानी 4 मई (रविवार) 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तीन घंटे की अवधि के लिए होगी। नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाएगा।

एनटीए क्वालीफाइंग अंकों के रूप में नीट कटऑफ अंक 2025 की घोषणा करेगा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम अंक नीट कट-ऑफ की आवश्यकता होती है। नीट कट ऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को नीट यूजी कटऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।

NEET UG 2025 Cut Off: नीट कटऑफ अंक क्या है?

नीट कटऑफ अंक 2025 दो प्रकार के होते हैं- एडमिशन कट-ऑफ और क्वालीफाइंग अंक। NEET योग्यता अंक वह न्यूनतम अंक हैं जो उम्मीदवार को नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्राप्त करना होगा, जबकि प्रवेश के लिए नीट कट ऑफ वह अंतिम रैंक है, जिस पर आवेदक को प्रवेश दिया जाएगा।

सरकारी कॉलेज के लिए एमबीबीएस नीट कट ऑफ

एमसीसी नीट काउंसलिंग 2025 कटऑफ के आधार पर आयोजित की जाएगी। नीट स्कोर स्वीकार करने वाले सभी मेडिकल कॉलेज नीट कट ऑफ के आधार पर प्रवेश देंगे। एमबीबीएस सरकारी कॉलेज के लिए नीट कट ऑफ 15% AIQ सीटों की काउंसलिंग के बाद जारी की जाएगी।

इसी तरह, राज्यवार एमबीबीएस सरकारी कॉलेज के लिए नीट कट ऑफ 2025 85% राज्य कोटा काउंसलिंग के बाद जारी की जाएगी। एमबीबीएस सरकारी कॉलेज और निजी कॉलेजों के लिए राज्यवार नीट कट ऑफ राज्य-सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी की जाएगी।

Also read NEET UG 2025 Cut Off: नीट यूजी क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल कैटेगरी के लिए क्या है? कटऑफ निर्धारण कारक जानें

OBC cutoff for NEET: ओबीसी वर्ग के लिए कटऑफ

वर्ष
नीट कटऑफ स्कोर (ओबीसी वर्ग के लिए)
2025
घोषित किया जाना बाकी है
2024
161 - 127
2023
136 - 107
2022
116 - 93
2021
137 - 108
2020
146 - 113
2019
133 - 107


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications