NEET UG 2025: एनटीए ने नीट यूजी से संबंधित संदिग्ध दावों की सूचना देने के लिए एक मंच की घोषणा की
पिछले साल की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक सहित कई कथित अनियमितताओं के बाद एहतियाती उपाय के तौर पर इस प्लेटफॉर्म की घोषणा की गई है।
Santosh Kumar | April 27, 2025 | 11:33 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़े संदिग्ध दावों की शिकायत करने के लिए एक विशेष प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखना और अनैतिक गतिविधियों को रोकना है। एनटीए ने अभ्यर्थियों को आगाह किया है कि वे झूठे दावे करने वाले जालसाजों के झांसे में न आएं।
पिछले साल की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक सहित कई कथित अनियमितताओं के बाद एहतियाती उपाय के तौर पर इस प्लेटफॉर्म की घोषणा की गई है। एनटीए द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।
NEET UG 2025: संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें
परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर एनटीए महानिदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने कहा कि अगर उम्मीदवारों को कुछ भी संदिग्ध दिखाई देता है तो वे इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। तीन तरह की चीजों को संदिग्ध माना जाएगा:
- कोई भी वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट जो नीट प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने का दावा करता हो।
- कोई भी व्यक्ति जो परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराने का वादा करता हो।
- कोई भी व्यक्ति जो एनटीए या सरकारी अधिकारी होने का दिखावा करता हो।
महानिदेशक ने कहा कि ऐसी किसी भी गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करना महत्वपूर्ण है। "रिपोर्टिंग फ़ॉर्म सरल है और उपयोगकर्ता इसे भरकर बता सकते हैं कि उन्होंने क्या देखा, यह कहां और कब हुआ और सहायक फाइलें अपलोड कर सकते हैं।
NEET UG 2025 Admit Card: नीट यूजी एडमिट कार्ड जल्द
यदि आपको नीट परीक्षा से संबंधित उपरोक्त किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता चलता है या संदेह होता है, तो कृपया तुरंत एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या neet.nta.ac.in पर इसकी सूचना दें।
एनटीए की यह पहल सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के अनुरूप है जिसका उद्देश्य परीक्षाओं में अनुचित प्रथाओं को खत्म करना और उम्मीदवारों के भविष्य की रक्षा करना है।
एनटीए नीट यूजी 2025 परीक्षा देश भर के 552 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। एनटीए परीक्षा से कुछ दिन पहले नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड जारी करेगा। यह संभवतः 1 मई को जारी किया जाएगा।
अगली खबर
]NEET UG 2025 City Intimation Slip: नीट यूजी सिटी इंटिमेशन स्लिप neet.nta.nic.in पर जारी, 4 मई को होगा एग्जाम
एनटीए द्वारा नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई को पूरे देश में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार नीट यूजी 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे देख सकते हैं
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा पास करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए? जानें पिछले 3 सालों का कैटेगरी वाइज कटऑफ
- IIT Admission 2025: आईआईटी में बिना जेईई कैसे मिलेगा एडमिशन? जानें क्या-क्या हैं विकल्प
- Top Dental Colleges in India 2025: भारत के टॉप डेंटल कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, रैंक, फीस जानें
- JEE Main 2025 Result: जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट जल्द; जानें टॉप एनआईटी की कोर्स-वाइज ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक
- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें