NEET UG 2024 Concluded: नीट 2024 परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न, दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन; विश्लेषण जल्द
NEET UG 2024 परीक्षा इस साल भारत के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई। जहां उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए बनाए गए दिशानिर्देशों का पालन किया।
Santosh Kumar | May 5, 2024 | 05:20 PM IST
नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी मेडिकल परीक्षा (नीट यूजी 2024) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई है। परीक्षा में 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस दौरान परीक्षार्थियों ने टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया। नीट यूजी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक चली। कुछ प्रमुख कोचिंग सेंटरों ने नीट परीक्षा की अनौपचारिक उत्तर कुंजी 2024 जारी कर दी है। हालांकि, आने वाले दिनों में एनटीए द्वारा अनंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी।
NEET UG 2024 परीक्षा इस साल भारत के 557 शहरों और विदेश के 14 शहरों में आयोजित की गई। जहां उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए बनाए गए दिशानिर्देशों का पालन किया। बता दें कि एनटीए ने परीक्षा के लिए सख्त दिशानिर्देश बनाए थे, जिसे उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। साथ ही एजेंसी ने उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी।
विभिन्न कोचिंग संस्थान जल्द ही सभी कोड के लिए NEET UG 2024 अनौपचारिक उत्तर कुंजी जारी करेंगे। उत्तर कुंजी के साथ, NEET UG 2024 अपेक्षित कट-ऑफ भी प्रकाशित की जाएगी। आधिकारिक उत्तर कुंजी बाद में एनटीए द्वारा exams.nta.ac.in/NEET पर जारी की जाएगी।
Also read NEET UG 2024 Exam Live: नीट यूजी 2024 एग्जाम एनालिसिस, आंसर की, प्रश्न पत्र, लाइव अपडेट्स देखें
प्रारंभिक प्रतिक्रियाओं के अनुसार, छात्रों और विशेषज्ञों ने पाया कि आज की परीक्षा मध्यम रूप से डिज़ाइन की गई थी। छात्र इस बार ऊंची कटऑफ की उम्मीद कर सकते हैं। नीट यूजी परीक्षा में अपना दूसरा या तीसरा प्रयास करने वाले छात्र इस वर्ष बेहतर स्कोर की उम्मीद कर रहे हैं। बता दें कि NEET UG 2024 में कुल 720 अंकों के लिए आयोजित किया गया था जिसे 4 विषयों और 8 खंडों में समान रूप से विभाजित किया गया।
परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिनकी कुल संख्या 200 थी, जिनमें से अभ्यर्थियों को 180 प्रश्नों का उत्तर देना था। मेडिकल परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी और उर्दू शामिल हैं।
NEET UG Exam 2024 के लिए अंकन योजना के बारे में बात करें तो प्रत्येक सही उत्तर को +4 अंक दिए जाते हैं। गलत उत्तर पर -1 अंक (नकारात्मक अंकन) का दंड दिया जाता है। अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं काटा जाता है। सेक्शन बी में, उम्मीदवार 15 में से किसी भी 10 प्रश्न का उत्तर देना चुन सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- GATE 2025: आईआईटी कानपुर में एमटेक प्रोग्राम के लिए गेट कटऑफ क्या होगी? रैंक, फीस और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Advanced 2025: आईआईटी पटना के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी जालंधर के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी धारवाड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? एनआईआरएफ रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी रोपड़ के लिए जेईई एडवांस्ड में कितने मार्क्स चाहिए? ब्रान्चवाइज रैंक स्कोर जानें
- JEE Advanced 2025: आईआईटी जोधपुर के लिए जेईई एडवांस में कितने अंक चाहिए? रैंक, कटऑफ और पात्रता जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी रायपुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी गोवा के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? रैंक, कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें