NEET UG 2024: नीट यूजी आवेदन सुधार विंडो 18 मार्च को होगी ओपन, 16 मार्च तक करें neet.ntaonline.in पर अप्लाई
Santosh Kumar | March 14, 2024 | 12:43 PM IST | 1 min read
एनटीए द्वारा नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में देशभर में आयोजित की जाएगी।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो 18 मार्च को खोली जाएगी। एनटीए ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। उम्मीदवार नीट यूजी 2024 के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर 16 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
एनटीए ने उम्मीदवारों को क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से सुधार के लिए आवश्यक अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करने की सलाह दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार, एनटीए द्वारा करेक्शन विंडो 20 मार्च को रात 11.50 बजे बंद कर दी जाएगी।
बता दें कि नीट यूजी परीक्षा 5 मई को भारत और विदेश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक पेन और पेपर मोड (ऑफलाइन) में आयोजित होगा।
अभ्यर्थी सुधार करते समय आवेदन के दौरान इस्तेमाल की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर में बदलाव नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा वह किसी भी अपलोड किए गए दस्तावेज़ में सुधार कर सकता है। साथ ही वे अपने आधार कार्ड को दोबारा प्रमाणित कर सकते हैं।
Also read NEET UG Registration 2024: नीट यूजी पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 मार्च तक बढ़ी, उम्मीदवारों ने की थी मांग
NEET UG Registration 2024- आवेदन प्रक्रिया
NEET UG Registration 2024 करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों की मदद ले सकते हैं।
- आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाएं।
- यदि आप नए छात्र हैं, तो होमपेज पर, "New Candidate Register Here" पर क्लिक करें।
- निर्देशों को पढ़ें और Proceed पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- आवश्यक विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद, पंजीकरण के दौरान उत्पन्न क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉगिन करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- डाउनलोड करें और पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।
एनटीए की ओर से साफ कहा गया है कि कोई भी अतिरिक्त भुगतान वापस नहीं किया जाएगा। किसी भी कठिनाई से बचने के लिए, उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट