NEET PG Scorecard 2024: नीट पीजी स्कोरकार्ड आज अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए होगा जारी

अखिल भारतीय 50% कोटा स्कोरकार्ड में AIQ NEET PG काउंसलिंग में पात्रता के लिए उम्मीदवार की समग्र रैंक शामिल होगी।

नीट पीजी 2024 परिणाम 23 अगस्त को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)नीट पीजी 2024 परिणाम 23 अगस्त को जारी किया गया था। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | September 10, 2024 | 08:37 AM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से आज यानी 10 सितंबर को पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का स्कोरकार्ड जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए स्कोर कार्ड देख सकेंगे।

इससे पहले नीट पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा 23 अगस्त को की गई थी। नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को दो पालियों में किया गया था। नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम में पात्रता हासिल करने वाले उम्मीदवार एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कार्स में प्रवेश लेने के लिए पात्र होते हैं।

Background wave

एनबीईएमएस ने अधिसूचना में कहा, “अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों का ऑल इंडिया 50% कोटा स्कोरकार्ड 10 सितंबर 2024 को या उसके बाद NEET-PG वेबसाइट https://nbe.edu.in से देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। स्कोरकार्ड की प्रति व्यक्तिगत उम्मीदवारों को नहीं भेजी जाएगी।”

Also readNEET PG 2024 Results: नीट पीजी रिजल्ट विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, आंसर-की जारी करने की मांग; कब होगी सुनवाई?

NBEMS ने अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए NEET PG परिणाम के साथ ही मेरिट सूची जारी की है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

All India 50% Quota Scorecards: स्कोरकार्ड

  • एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा, पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी, डायरेक्ट 6-वर्षीय डीआरएनबी प्रोग्राम और एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए एआईक्यू नीट पीजी काउंसलिंग में पात्रता के लिए उम्मीदवार की समग्र रैंक।
  • एआईक्यू नीट पीजी काउंसलिंग के लिए उम्मीदवार की अपनी श्रेणी (ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस) में रैंक।

NEET PG Counselling 2024: आवेदन करने के चरण

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके काउंसलिंग के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे:

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, पीजी काउंसलिंग टैब चुनें।
  • पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications