Abhay Pratap Singh | September 10, 2024 | 08:37 AM IST | 2 mins read
अखिल भारतीय 50% कोटा स्कोरकार्ड में AIQ NEET PG काउंसलिंग में पात्रता के लिए उम्मीदवार की समग्र रैंक शामिल होगी।
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से आज यानी 10 सितंबर को पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट 2024 के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का स्कोरकार्ड जारी किया जा सकता है। आधिकारिक घोषणा के बाद उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए स्कोर कार्ड देख सकेंगे।
इससे पहले नीट पीजी 2024 प्रवेश परीक्षा परिणाम की घोषणा 23 अगस्त को की गई थी। नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को दो पालियों में किया गया था। नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम में पात्रता हासिल करने वाले उम्मीदवार एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कार्स में प्रवेश लेने के लिए पात्र होते हैं।
एनबीईएमएस ने अधिसूचना में कहा, “अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों का ऑल इंडिया 50% कोटा स्कोरकार्ड 10 सितंबर 2024 को या उसके बाद NEET-PG वेबसाइट https://nbe.edu.in से देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। स्कोरकार्ड की प्रति व्यक्तिगत उम्मीदवारों को नहीं भेजी जाएगी।”
NBEMS ने अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए NEET PG परिणाम के साथ ही मेरिट सूची जारी की है। अधिक जानकारी व नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके काउंसलिंग के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे: