NEET PG Answer Key 2024: नीट पीजी प्रोविजनल आंसर की जल्द nbe.edu.in पर होगी जारी, डाउनलोड प्रक्रिया जानें

नीट पीजी परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थी एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नीट प्रारंभिक उत्तर कुंजी की जांच कर सकेंगे।

नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 14, 2024 | 10:58 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातकोत्तर 2024 (NEET PG 2024) की उत्तर कुंजी जारी करेगा। आधिकारिक घोषणा के बाद नीट पीजी में उपस्थित हुए उम्मीदवार nbe.edu.in के माध्यम से नीट पीजी प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

नीट पीजी प्रारंभिक उत्तर कुंजी 2024 के खिलाफ उम्मीदवारों को चुनौती दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनबीई नीट पीजी फाइनल आंसर की 2024 जारी करेगा। नीट पीजी 2024 अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर नीट पीजी 2024 परिणाम की घोषणा की जाएगी।

नीट पीजी परीक्षा 2024 में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। नीट पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को दो पालियों में किया गया था। नीट एग्जाम देश भर के 170 शहरों में बनाए गए 416 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Also readNEET PG 2024: एम्स दिल्ली की पद्धति से तैयार होगा नीट पीजी रिजल्ट; एनबीईएमएस ने जारी किया नोटिस

इस साल, नीट पीजी में कुल 2,28,540 उम्मीदवार शामिल हुए थे। नीट पीजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन एमएस/ एमडी/ पीजी डिप्लोमा मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इससे पहले नीट का आयोजन 23 जून को किया जाना था। हालांकि, बाद में परीक्षा की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) ने अभी तक नीट पीजी आंसर की जारी करने की तिथि और समय की आधिकारिकतौर पर घोषणा नहीं की है। नीट पीजी मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम 2024 से जुड़ी अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NEET PG Provisional Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आधिकारिक घोषणा के बाद नीट पीजी प्रोविजनल आंसर की 2024 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • एनबीईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘नीट पीजी प्रोविजनल आंसर की’ लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या व जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
  • नीट पीजी प्रोविजनल आंसर की 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • कैंडिडेट इसे जांचें और आवश्यकता होने पर आपत्तियां दर्ज कराएं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications